बरेली

योजनाओं की समीक्षा में डीएम सख्त, बैंक मैनेजरों को 7 दिन का अल्टीमेटम, क्रॉप सर्वे की धीमी रफ्तार पर भी भड़के

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं की समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि और डिजिटल क्रॉप सर्वे के काम में सुस्ती पर नाराजगी जताई। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना में लटकी फाइलों को लेकर बैंकरों को कड़ी चेतावनी दी।

less than 1 minute read
Sep 01, 2025
डीएम अविनाश सिंह (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं की समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि और डिजिटल क्रॉप सर्वे के काम में सुस्ती पर नाराजगी जताई। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना में लटकी फाइलों को लेकर बैंकरों को कड़ी चेतावनी दी।

क्रॉप सर्वे में सुस्ती पर नाराज डीएम

बैठक में डीएम ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति बेहद धीमी है। इस पर खुद मुख्यमंत्री और मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई है। उन्होंने साफ कहा कि जिन रोजगार सेवकों के मोबाइल या सर्वर में दिक्कत आ रही है, वे तुरंत दुरुस्त कराएं। डीएम ने कहा रैंकिंग सुधारना है तो अब तेजी दिखानी होगी, लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं।

बैंक मैनेजरों को दिया अल्टीमेटम

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना की समीक्षा में डीएम ने पाया कि कई प्रकरण 45 दिन से ज्यादा समय से लंबित हैं। उन्होंने हर बैंक मैनेजर को सात दिन के भीतर सभी फाइलों का निस्तारण करने का अल्टीमेटम दिया। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय है। बैंकर्स ने कहा कि कुछ प्रपोजल रिजेक्ट नहीं हो पा रहे। इस पर डीएम ने लीड बैंक मैनेजर को ऐसे मामलों की अलग सूची बनाने का निर्देश दिया।

कृषि लोन वितरण में नंबर वन बरेली

बैठक के दौरान लीड बैंक मैनेजर वी.के. अरोड़ा ने जानकारी दी कि कृषि लोन वितरण में बरेली पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर है। इस पर डीएम ने संतोष जताया और अन्य योजनाओं की रफ्तार भी तेज करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, कृषि विभाग के अधिकारी, उद्योग विभाग के अफसर और सभी बैंक मैनेजर मौजूद रहे।

Also Read
View All
शादी का झांसा, नशीला खाना और फिर अश्लील वीडियो… ब्लैकमेल गैंग ने युवती से ऐंठे लाखों, SSP ने कराई FIR

31 दिन नॉन-स्टॉप एग्जाम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया कैलेंडर, 2 से 31 जनवरी तक बिना छुट्टी परीक्षा, रविवार को भी

अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

अगली खबर