बरेली

डीएम का अल्टीमेटम: तीन दिन में एसटीपी नहीं तो सील होगी बरेली की सुपीरियर इंडस्ट्रीज, शराब कारोबारी में खलबली

जिला प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर शिकंजा कस दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सुपीरियर इंडस्ट्रीज को स्पष्ट चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तैयार कर काम शुरू करें, अन्यथा इकाई को सील कर दिया जाएगा।

2 min read
Nov 01, 2025

बरेली। जिला प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर शिकंजा कस दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सुपीरियर इंडस्ट्रीज को स्पष्ट चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तैयार कर काम शुरू करें, अन्यथा इकाई को सील कर दिया जाएगा।

डीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों, अस्पतालों और नगर निकायों की नियमित निगरानी की जाए ताकि किसी भी स्तर पर अपशिष्ट सीधे नालों या नदियों में न छोड़ा जाए।

अस्पतालों और अपशिष्ट एजेंसियों पर सख्ती

बैठक में डीएम ने अस्पतालों और बायो-मेडिकल वेस्ट कलेक्शन एजेंसियों को वाहनों की लॉगबुक तैयार कराने और कचरा एकत्र करने वाले स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

नकटिया-किला नदियों में सीवेज डालने पर होगी कार्रवाई

डीएम ने नकटिया और किला नदियों में सीधे सीवेज प्रवाहित करने वाले भवनों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। नगर निगम के ईओ को निर्देश दिया गया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नालों का चिह्नीकरण कर एसटीपी से टैपिंग की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें।

प्रदूषण पर निगरानी, पराली जलाने वालों पर एफआईआर

डीएम ने डग्गामार बसों और स्कूल वाहनों की फिटनेस जांचने तथा पराली जलाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदूषण नियंत्रण केवल कागजों पर नहीं बल्कि जमीन पर दिखना चाहिए।

अरिल नदी के पुनर्जीवन की कार्ययोजना मांगी

डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि अरिल नदी के जीर्णोद्धार के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेलों में स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त वातावरण और जल प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

ग्रीन चौपाल और पौधरोपण सत्यापन की रिपोर्ट

डीएम ने डीएफओ दीक्षा भंडारी को पौधरोपण के क्रॉस सत्यापन की रिपोर्ट 10 दिन के भीतर उपलब्ध कराने और सभी ग्राम पंचायतों में ग्रीन चौपाल आयोजित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा, पर्यावरण बचाना केवल अभियान नहीं, जिम्मेदारी है — इसे हर स्तर पर गंभीरता से लागू किया जाए।”

Also Read
View All
शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

धर्म के नाम पर हिंसा का खेल खत्म, तौकीर के गुर्गे की जमानत पर हाईकोर्ट सख्त ‘सर तन से जुदा’ नारा देशद्रोही सोच, संविधान को चुनौती

तीन गन्ना मिलों पर औचक छापे, पीलीभीत में 35 ट्रालियां जब्त, बॉर्डर सील, गन्ने की कालाबाजारी पर होगी ऐसी कार्रवाई

जिला अस्पताल रोड पर गरजा निगम का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मची भगदड़, सामना जब्त, जुर्माना भी ठोका

अगली खबर