बरेली

बरेली में शादी समारोह में गई थी डॉक्टर फैमिली, पीछे चोरों ने साफ कर दिया घर

विवाह समारोह में परिवार के साथ गए डॉक्टर के घर से लाखों की चोरी कर ली। वह शादी से वापस आए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

less than 1 minute read
Nov 23, 2024

बरेली। विवाह समारोह में परिवार के साथ गए डॉक्टर के घर से लाखों की चोरी कर ली। वह शादी से वापस आए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उनके बेटे ने थाना बारादरी में अज्ञात चोरों पर रिपोर्ट कराई है।

डॉक्टर के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ कराई रिपोर्ट

सिकलापुर में बच्चों के डॉक्टर दिनेश अग्रवाल का दिनेश नर्सिंग होम नाम से अस्पताल है। अस्पताल परिसर में उनका आवास है। उनके बेटे डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनका परिवार शादी में गया हुआ था। उनके घर से चोरों ने नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया।

सीसीटीवी के जरिए चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

जब वह समारोह से लौटकर आए तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। डॉक्टर के घर हुई चोरी पर पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर