विवाह समारोह में परिवार के साथ गए डॉक्टर के घर से लाखों की चोरी कर ली। वह शादी से वापस आए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
बरेली। विवाह समारोह में परिवार के साथ गए डॉक्टर के घर से लाखों की चोरी कर ली। वह शादी से वापस आए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उनके बेटे ने थाना बारादरी में अज्ञात चोरों पर रिपोर्ट कराई है।
सिकलापुर में बच्चों के डॉक्टर दिनेश अग्रवाल का दिनेश नर्सिंग होम नाम से अस्पताल है। अस्पताल परिसर में उनका आवास है। उनके बेटे डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनका परिवार शादी में गया हुआ था। उनके घर से चोरों ने नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया।
जब वह समारोह से लौटकर आए तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। डॉक्टर के घर हुई चोरी पर पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।