बरेली

जनसुनवाई के दौरान डीएम ने बच्चों को बांटी चॉकलेट

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरूवार को प्रत्येक दिवस की भांति कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुनाए वहीं सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Nov 07, 2024

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरूवार को प्रत्येक दिवस की भांति कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुनाए वहीं सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

जन समस्याओं को समस्त सम्बंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आमजन की शिकायतों को सुनकर शत प्रतिशत उनका निराकरण किया जाये।

जमीनों के मामले में तुरंत लिया जाएगा संज्ञान

जनसुनवाई के दौरान कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो भी शिकायते आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं और शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट होना चाहिए। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में माँ के साथ आए बच्चे को चॉकलेट दी।

Also Read
View All

अगली खबर