बरेली

बरेली में बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिला सहारा, मंत्री बीएल वर्मा ने 377 लाभार्थियों को बांटे 2134 उपकरण, खुशी से खिले चेहरे

बुजुर्गों और दिव्यांगों की ज़िंदगी आसान बनाने के लिए एक बड़ी पहल की गई। राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में मंगलवार को एक कार्यक्रम में उन्हें मुफ्त सहायक उपकरण बांटे गए। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडिप योजना के तहत हुआ।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

बरेली। बुजुर्गों और दिव्यांगों की ज़िंदगी आसान बनाने के लिए एक बड़ी पहल की गई। राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में मंगलवार को एक कार्यक्रम में उन्हें मुफ्त सहायक उपकरण बांटे गए। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडिप योजना के तहत हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किया, उन्होंने कहा ये लोग कमजोर नहीं हैं, बस उन्हें थोड़ा सहारा चाहिए। ये उपकरण उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंगे। दिसंबर 2024 और अप्रैल 2025 में जिले के अलग-अलग ब्लॉक में कैंप लगाकर कुल 2812 लोगों को चिन्हित किया गया था। इनमें 2739 बुजुर्ग और 73 दिव्यांग शामिल हैं। इन सभी को करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये के उपकरण मुफ्त में दिए जा रहे हैं। वितरण 25 जून तक चलेगा।

इतने लोगों को ये सामान किया वितरण

कार्यक्रम में लाभान्वित कुल 377 लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। जिसमे सिलिकॉन फोम तकिया 229, नी बेस 746, लम्बोसैक़ल बेल्ट 375, बैसाखी बड़ी 02, एलबो बैसाखी साइज-दो 06, छड़ी 10, समायोजक छड़ी 279, चेयर/स्टूल कमोड सहित 255, फोल्डिंग व्हील चेयर 63, फोल्डिंग वॉकर 32, टाईपोड 31, छड़ी (सीट सहित) 02, बीटीई (कान की मशीन) 104 सहित कुल 2134 उपकरण हैं। लाभार्थी आत्मसम्मान से भरकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एएलआईएमसीओ), कानपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद छत्रपाल गंगवार, महापौर डॉ0 उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सदस्य विधान परिषद बहोरन लाल मौर्य, विधायक कैंट संजीव कुमार अग्रवाल, विधायक मीरगंज डीसी वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा अधीर सक्सेना, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एलिम्को के वरिष्ठ प्रबन्धक अनुपम प्रकाश एवं प्रबन्धक हरीश कुमार सहित संबंधित अधिकारी गण व अन्य महानुभाव गणमान्य एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Also Read
View All

अगली खबर