बरेली

रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का बाबू, बैग से मिले 1.76 लाख नकद, जाने पूरा मामला

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में तैनात विद्युत विभाग के लिपिक (बाबू) अजीत कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
आरोपी बाबू अजीत कुमार (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में तैनात विद्युत विभाग के लिपिक (बाबू) अजीत कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

टीम ने न केवल आरोपी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया, बल्कि उसके बैग की तलाशी में 1.76 लाख रुपये की नकद राशि भी बरामद की है, जिसका कोई वैध स्रोत आरोपी नहीं बता सका।

एंटी करप्शन टीम शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार के कार्यालय पहुंची थी। यहीं पर आरोपी बाबू अजीत कुमार रिश्वत ले रहा था। टीम ने मौके पर ही उसे धर दबोचा और फिर कोतवाली ले जाकर उससे पूछताछ की गई। बाद में पुलिस ने आरोपी के आवास और कार्यालय में भी तलाशी अभियान चलाया। अजीत के बैग से मिले 1.76 लाख रुपये को भी जब्त कर लिया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी इस राशि का कोई स्पष्ट हिसाब नहीं दे सका और न ही कोई रसीद या दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया। एंटी करप्शन टीम को संदेह है कि यह रकम भी रिश्वत की ही हो सकती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बरेली में इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।

Also Read
View All
सर्किट हाउस में टूटी सांसों की डोर, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का मेडिसटी हास्पिटल में हार्टअटैक से निधन

महाशिवरात्रि पर महकेगा बरेली, चौराहों पर दिखेगी शिव भक्ति, फूलों में उकेरे जाएंगे शिव प्रतीक, रुद्रावनम पार्क बनेगा आकर्षण

यूपी के इस जिले में तड़के मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग, सिपाही घायल, जवाबी कार्रवाई में दबोचा गया बदमाश, साथी फरार

बिहार की बेटियों पर शर्मनाक बयान, बरेली के हिस्ट्रीशीटर भाजपा में उत्तराखंड की मंत्री के पति पप्पू गिरधारी फिर विवादों में

7 करोड़ कूड़े में, कूड़ा वहीं का वहीं, बाकरगंज में नोट गलते रहे, कचरे का पहाड़ जस का तस

अगली खबर