बरेली

साथियों के साथ घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर भाई को पीटा, 11 पर एफआईआर

बारादरी क्षेत्र में एक युवती से अश्लील हरकतें करने और विरोध करने पर उसके भतीजे को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Jun 18, 2025

बरेली। बारादरी क्षेत्र में एक युवती से अश्लील हरकतें करने और विरोध करने पर उसके भतीजे को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बारादरी निवासी महिला ने बताया कि उसकी लगभग 18 वर्षीय पुत्री के घर के सामने ही सोहिल का जरी का कारखाना है, जिसमें नाजिम काम करता है। आरोप है कि नाजिम उसकी पुत्री पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा था। कई बार समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

साथियों के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़

महिला ने बताया कि बीती 14 जून की रात करीब 10:30 बजे नाजिम अपने साथियों सोहेल, मोहसिन, राजू, मुन्ना, शोएब, शाहनवाज, शाहिद और आसिम के साथ जबरन उसके घर में घुस आया और उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। शोर सुनकर महिला का भतीजा मौके पर पहुंचा और जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार और डंडों से हमला कर दिया। हमले में रीनू गंभीर रूप से घायल हो गया।

रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही महिला थाने पहुंची, जहां पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया और बयान दर्ज किए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी दबंग किस्म के हैं और मोहल्ले में अक्सर विवाद करते रहते हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बारादरी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की विवेचना की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ बरेली में आक्रोश का विस्फोट, युनुस का पुतला फूंका

मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

अगली खबर