बारादरी क्षेत्र में एक युवती से अश्लील हरकतें करने और विरोध करने पर उसके भतीजे को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरेली। बारादरी क्षेत्र में एक युवती से अश्लील हरकतें करने और विरोध करने पर उसके भतीजे को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बारादरी निवासी महिला ने बताया कि उसकी लगभग 18 वर्षीय पुत्री के घर के सामने ही सोहिल का जरी का कारखाना है, जिसमें नाजिम काम करता है। आरोप है कि नाजिम उसकी पुत्री पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा था। कई बार समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
महिला ने बताया कि बीती 14 जून की रात करीब 10:30 बजे नाजिम अपने साथियों सोहेल, मोहसिन, राजू, मुन्ना, शोएब, शाहनवाज, शाहिद और आसिम के साथ जबरन उसके घर में घुस आया और उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। शोर सुनकर महिला का भतीजा मौके पर पहुंचा और जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार और डंडों से हमला कर दिया। हमले में रीनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही महिला थाने पहुंची, जहां पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया और बयान दर्ज किए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी दबंग किस्म के हैं और मोहल्ले में अक्सर विवाद करते रहते हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बारादरी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की विवेचना की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।