बरेली

बरेली में हैदरी दल के खिलाफ एफआईआर, गांधी उद्यान में युवतियों की बदसलूकी के वायरल वीडियो से होगी पहचान, जाने मामला

ईद के दिन गांधी उद्यान में घूम रही युवतियों से अभद्रता करने और उनके धर्म व पहचान को लेकर सवाल उठाने वाले हैदरी दल के सदस्यों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। चौकी चौराहा के प्रभारी नितिन राणा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
युवती से बदसलूकी करता युवक (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। ईद के दिन गांधी उद्यान में घूम रही युवतियों से अभद्रता करने और उनके धर्म व पहचान को लेकर सवाल उठाने वाले हैदरी दल के सदस्यों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। चौकी चौराहा के प्रभारी नितिन राणा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ईद के दिन शनिवार दोपहर गांधी उद्यान में कुछ बुर्का पहनी युवतियां अपने गैर-समुदाय दोस्तों के साथ बैठी थीं। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और उनसे नाम, धर्म और पहचान पूछते हुए आपत्तिजनक भाषा में बातचीत करने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

चौकी इंचार्ज ने कराई एफआईआर

चौकी इंचार्ज नितिन राणा ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक लड़कियों को धमकाते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि वे दूसरे धर्म के लड़कों से मेल-जोल न रखें। वीडियो में लड़कियों का डर और असहजता साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी जांच शुरू कर दी है। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक भावना भड़काने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

साइबर सेल की मदद से जांच शुरु

साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं कि वे वायरल वीडियो की तकनीकी जांच कर आरोपियों की डिजिटल पहचान सुनिश्चित करें और आवश्यक सबूत जुटाएं। इस घटना को लेकर हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो शेयर करते हुए पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Also Read
View All

अगली खबर