बरेली

बरेली जंक्शन पर आर्मी के एमसीओ का आउटडोर यूनिट फटने से लगी आग, निकलने लगा धुंआ, अफरातफरी

चटक धूप में बरेली का पारा 44 डिग्री से भी पार पहुंच गया है। इसकी वजह से बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में लगे ऐसी फेल हो रहे हैं। जंक्शन पर आर्मी के एमसीओ का आउटडोर यूनिट फट गया।

less than 1 minute read
May 30, 2024
आग लगने से बिल्डिंग में भरा धुआं।

बरेली। चटक धूप में बरेली का पारा 44 डिग्री से भी पार पहुंच गया है। इसकी वजह से बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में लगे ऐसी फेल हो रहे हैं। जंक्शन पर आर्मी के एमसीओ का आउटडोर यूनिट फट गया। उसमें आग लग गई। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। उसने आग पर काबू कर लिया।

एसी की आउटडोर यूनिट में लगी आग
आग की घटना गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे की है। जंक्शन स्थित एमसीओ की छत पर एसी की आउटडोर यूनिट में आग लगने के बाद एक के बाद एक दो तेज धमाके हुए। लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। एमसीओ की छत पर लगी फाइबर की शीट तेजी से जलने लगी। सूचना मिलने के बाद सेना के 42 सप्लाई डिपो से अग्निशमन वाहन पहुंचा इसके बाद आग को बड़ी मुश्किल से बझाया गया।

जंक्शन पर बिजली की आपूर्ति लगभग आधा घंटा रखनी पड़ी बंद
इसके चलते जंक्शन पर बिजली की आपूर्ति लगभग आधा घंटा के लिए बंद रखनी पड़ी। रेलवे के बिजली विभाग और आरपीएफ का स्टाफ मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि गर्मी की वजह से आग लगी। फिलहाल रेल और एमसीओ के अधिकारी मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं।

Updated on:
30 May 2024 02:35 pm
Published on:
30 May 2024 01:56 pm
Also Read
View All
यूपी के इस जिले में चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला

बरेली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, दिवंगत विधायक को दी श्रद्धांजलि, झारखंड के राज्यपाल समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

450 करोड़ के बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई तक शुरू होगा आवागमन, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मार्ग

22 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की मुख्य परीक्षा, 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल

गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, ब्याज का लालच देकर 25 लोगों का सोना हड़पा, FIR दर्ज

अगली खबर