बरेली

हॉफ एनकाउंटर : बुजुर्ग महिलाओं के लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल, जाने मामला

बुजुर्ग महिलाओं के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

2 min read
Nov 07, 2024

बरेली। बुजुर्ग महिलाओं के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में लगी गोली वही दूसरा बदमाश भागने के दौरान गिरने से हुआ घायल दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास एक तमंचा दो कारतूस एक मोटरसाइकिल और 1 लाख 82 हजार रुपये बरामद हुए है।

आरपीएफ बैरक के पास पुलिस से हुई मुठभड़े

प्रेमनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरपीएफ बैरक के पास पुलिस को दो संदिग्ध युवक मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जब पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो पुलिस की एक गोली बदमाश नागर सिंह के पैर में जा लगी दूसरा बदमाश अमित उर्फ रवि भागने की कोशिश करते हुए जमीन पर गिर गया जिसे पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपियों के पास एक तमंचाए दो कारतूसए एक मोटरसाइकिलए 1 लाख 82 हजार रुपये नकद बरामद किये है।

चोरी का माल लेने वाले सर्राफ की भी तलाश शुरू

सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया की प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दो संदिग्धों के आरपीएफ वैरियर के पास होने की सूचना मुखबिर से मिली थी इसी दौरान पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की तो एक गोली बदमाश के पैर में लगी दूसरे बदमाश को पुलिस ने भागकर पकड़ लिया पकड़े गए बदमाश बुजुर्ग महिलाओंए एवं महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। बदमाशों ने बरेलीए गाजियाबादए इटावाए कंन्नोज में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है प्रेमनगर पुलिस ने मुठभेड के दौरान दोनों बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ऐसे सर्राफ को भी तलाश कर रही है जो बदमाशों से लूट का सामान भी खरीदते थे।

Also Read
View All

अगली खबर