बरेली

तेज रफ्तार ट्रक ने इंटर के छात्र को रौंदा, मौके पर मौत

आटा मिल से आटा लेने जा रहे इंटर के छात्र को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jan 20, 2025

बरेली। आटा मिल से आटा लेने जा रहे इंटर के छात्र को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

आटा मिल से पैदल आटा लेने जा रहा था छात्र

भमोरा थाना क्षेत्र के खेड़ा निवासी 19 वर्षीय सर्जुन पुत्र अजय पाल रविवार को शाम करीब 6 बजे आंवला रोड पर आटा मिल से पैदल आटा लेने जा रहा था। आटा मिल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक के जरिए चालक को तलाश में जुटी है।

घर का इकलौता बेटा था सर्जुन

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद सर्जुन के परिजनों ने बताया कि वह तीन बहनों में इकलौता भाई था। उसके पिता अजय पाल मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। उसके पिता ने अपने बेटे से काफी उम्मीद लगा रखी थी, लेकिन इस हादसे के बाद परिवार की सारी उम्मीदें टूट गई। मृतक सर्जुन के मां-बाप और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Also Read
View All

अगली खबर