बरेली

होमगार्ड ने नहीं दिया ऑटो का किराया, मांगने पर चालक के साथ मारपीट, एसएसपी से शिकायत

सिटी स्टेशन के पास ऑटो से छोड़ने पर जब चालक ने किराया मांगा तो होमगार्ड आग बबूला हो गया। उसने चालक के साथ जमकर मारपीट की।

less than 1 minute read
Apr 21, 2024

बरेली। सिटी स्टेशन के पास ऑटो से छोड़ने पर जब चालक ने किराया मांगा तो होमगार्ड आग बबूला हो गया। उसने चालक के साथ जमकर मारपीट की। इस मामले की शिकायत एसएसपी और जिला होमगार्ड अधिकारी से की गई है।

सिटी स्टेशन के पास का मामला

शाही थाना क्षेत्र के वंशीपुर नरखेड़ा निवासी रवि राजपूत ने बताया कि वह इज्जतनगर के मिनी बाइपास के पास किराए के मकान में रहते है। यही रहकर वह किराए का ऑटो चलाकर वह परिवार का पालन पोषण करते है। 18 अप्रैल की शाम पांच बजे उन्होंने एक होमगार्ड को सिटी स्टेशन के पास छोड़ा था। किराया मांगने पर वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की।

मारे थप्पड़ और पेट में लाते, जुटी भीड़

थप्पड़ मारे और यहां तक की पेट में लाते भी मारी। वर्दी का रौब झाड़ते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। थाना पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ऑटो चालक ने एसएसपी और जिला होमगार्ड अधिकारी से शिकायत कर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Also Read
View All

अगली खबर