बरेली

नैनीताल हाईवे पर भीषण हादसा: ट्रक में घुसा ऑटो, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

नैनीताल हाईवे पर एयरफोर्स स्टेशन के पास गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यात्रियों से भरा एक ऑटो अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

less than 1 minute read
Sep 04, 2025

बरेली। नैनीताल हाईवे पर एयरफोर्स स्टेशन के पास गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यात्रियों से भरा एक ऑटो अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग घायलों को बचाने के लिए दौड़े। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि ऑटो तेज रफ्तार में था और अचानक ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया। ऑटो सीधा खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में जान गंवाने वाले ऑटो ड्राइवर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।

Also Read
View All
हाईकोर्ट ने लगाया बुलडोजर पर ब्रेक, बरेली में 27 मकानो को नहीं तोड़ पाएगा नगर निगम, जाने कब तक है रोक

गौकशी से लेकर लूट और हमले के गैंग में शामिल लक्की शाह समेत 15 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, मौहाल भड़काने में भी शामिल था मौलाना का गुर्गा

परिवहन विभाग चलाएगा स्पेशल ड्राइव, रात भर होगी चेकिंग, बगैर रिफ्लेक्टिव टेप गाड़ियों पर पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

पानी गर्म करने वाली रॉड से घर में लगी आग, महिला बुरी तरह झुलसी, जानें कैसे हुई घटना

बरेली में रोहिंग्या–बांग्लादेशी की तलाश में बड़ा अभियान, डीएम–एसएसपी मौके पर, झुग्गी बस्तियों से लेकर ठिकानों तक चला सर्च ऑपरेशन

अगली खबर