पत्नी के किसी अन्य लड़के से बात करने पर आहत पति ने आत्महत्या कर ली। पेड़ पर चुनरी के फंदे के सहारे लटके शव को देखकर परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई।
बरेली। पत्नी के किसी अन्य लड़के से बात करने पर आहत पति ने आत्महत्या कर ली। पेड़ पर चुनरी के फंदे के सहारे लटके शव को देखकर परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में रोधी वाली गली खुर्रम गौटिया में 40 वर्षीय हरिमोहन ने आत्महत्या कर ली। हरिमोहन ने 12 साल पहले हेमा से प्रेम विवाह किया था। मृतक की भाभी चंपा ने बताया कि कुछ दिन तो दोनों के बीच ठीक रहा, लेकिन मृतक की पत्नी बीसलपुर के रहने वाले से वीडियो कॉल पर बात करती थी। हरीमोहन जब इसका विरोध करता तो दोनों के बीच झगड़ा होता था। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पत्नी की वजह से ही हरिमोहन ने आहत होकर आत्महत्या कर ली। हरिमोहन पल्लेदारी करके अपने घर का पालन पोषण करते थे। उनका एक बेटा भी है।
एक दिन पहले घर से थे लापता
हरिमोहन सोमवार की रात से घर से बाहर थे। अगले दिन मंगलवार को भी हरिमोहन घर में नहीं दिखे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश की। जब पेड़ पर हरिमोहन का शव लटका देखा तो होश उड़ गए। परिजन ने शव को खुर्रम गौंटिया रोड पर रखकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। थाना बारादरी में मृतक के परिवार वालों ने हेमा के खिलाफ तहरीर दी है।