बरेली

गुटखाबाज बीवी से आजिज आकर पति ने की शिकायत, पत्नी ने ईंट मारकर तोड़ दी नाक

यूपी के बरेली से अजब-गजब मामला सामने आया है। एक पति अपनी पत्नी के बेहिसाब गुटखा खाने से परेशान था। जगह-जगह थूकने की आदत से परेशान होकर जब पति ने पत्नी से शिकायत की तो उल्टा पत्नी ने ही पति को लहूलुहान कर दिया।

less than 1 minute read
Sep 14, 2024

गुटखाबाज बीवी पान मसाला खाकर जगह-जगह थूकती थी जिससे आजिज आकर पति ने पत्नी को समझाने की कोशिश की। गुस्साई महिला ने हमलावर होकर पति का नाक ही तोड़ डाली।

गुटखाबाज बीवी ने पति पर कर दिया हमला 

गुटखा खाने के बाद जगह-जगह थूकने की आदत से पति तंग आ गया था। घर में गंदगी फैलते देख पति बर्दाश्त नहीं कर पाता था। एक दिन पति ने गुटखा खाने का विरोध किया तो पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। वो गुस्साई और ईंट मारकर पति की नाक तोड़ डाली। गंभीर रूप से घायल युवक ने थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला सीबीगंज थानाक्षेत्र के बंडिया गांव का है। यहां के असीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी शमा पर दिन खूब गुटखा खाती है और गुटखा खाने के बाद घर में इधर-उधर थूकती रहती है। पत्नी के गुटखा खाकर थूकने की वजह से घर की दीवारें खराब हो चुकी हैं। 

परेशान युवक ने बताया कि वह पत्नी को जब भी थूकने के लिए मना करता है तो वह मारपीट करने लग जाती है। हाल ही में पत्नी को इसके लिए समझाया तो उसने ईंट मारकर पहले नाक तोड़ी, इसके बाद सिर भी फोड़ दिया। पत्नी मां और पिता से भी मारपीट की।

Published on:
14 Sept 2024 05:10 pm
Also Read
View All
इंस्टाग्राम पर ‘ज्योतिष’ की मीठी बातें… बोला- हो जाएगी प्रेमी से शादी, करनी होगी पूजा, फिर ऐसे उड़ा लिए 4.51 लाख रुपये

ऑपरेशन तौकीर: बरेली बवाल में पहली चार्जशीट दाखिल, मौलाना समेत 38 आरोपी जेल में, 32 की तलाश जारी

ऑनलाइन डील, नकली दस्तावेज और फर्जी एंट्री… VDO परीक्षा में परछाई बैठाकर भागा था विपिन, दो साल बाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

गरीबों को सस्ते दामों में लक्जरी कॉलोनी में घर देगा बीडीए, पीलीभीत रोड पर 267 हेक्टेयर में विकसित होगी टाउनशिप, 300 करोड़ से भूमि अधिग्रहण शुरू

राजेश हत्याकांड: एक माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं, गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने घेरा एसएसपी दफ्तर

अगली खबर