बरेली

नशे में ठेकेदार ने कर दिया ग्रुप गाली गलौज वाला मैसेज, नगर निगम में मचा बवाल, जानिए कैसे

विकास कार्यों को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक की सूचना जैसे ही ठेकेदारों के ग्रुप पर डाली तभी एक ठेकेदार ने उस मैसेज में बदलाव कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मैसेज ग्रुप में डाल दिया।

2 min read
Apr 17, 2025

बरेली। विकास कार्यों को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक की सूचना जैसे ही ठेकेदारों के ग्रुप पर डाली तभी एक ठेकेदार ने उस मैसेज में बदलाव कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मैसेज ग्रुप में डाल दिया। इसके बाद नगर निगम में बवाल मच गया। गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई तो ठेकेदार के खिलाफ अधिकारी एक्शन में आ गए। अभी तक दिए गए उसको कामों के वर्क ऑर्डर निरस्त करने के प्रक्रिया शुरू हो गई। कार्रवाई यहीं नहीं थमी ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्ट करने और कोई काम न देने का फरमान जारी हुआ।


शहर में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर नगर निगम के निर्माण विभाग की ओर से बुधवार रात को एक मैसेज ठेकेदारों के ग्रुप में आया। जिसमें लिखा था कि गुरुवार को समीक्षा बैठक में एक्सईएन, एई, जेई और लिपिक शामिल होंगे। बैठक शाम 4 बजे ने नगर आयुक्त ने बोर्ड में टेंडर में प्रतिभाग किए गए ठेकेदारों के साथ बैइक आहूत की है। सभी ठेकेदार इसमें शामिल हों। इस मैसेस में बदलाव करते हुए ए-थ्री फर्म के ठेकेदार अनूप ने ठेकेदार शब्द से पहले अभद्र टिप्पणी लिखकर इसको ग्रुप में डाल दिया। ये मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद बुधवार की रात से ही इस मैसेज को लेकर बवाल मच गया।

ठेकेदार ने मांगी माफी, बोला नशे में गलती से लिख दिया

गुरुवार को नगर निगम सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जैसे ही शुरू हुई वायरल मैसेज का मुद्दा उठ गया। इस पर नगर आयुक्त नाराज हो गए। मुख्य अभियंता से उन्होंने फर्म के सभी वर्कऑर्डर को निरस्त करने और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। सभागार में जैसे ही मुद्दा उठा तो ठेकेदार ने गलती की माफी मांगी। यहां तक कहा नशे में गलती हो गई।

मैसेज वायरल होने के बाद हरकत में आए इंजीनियर

अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले ठेकेदार का मैसेज सोशल साइट्स पर जैसे ही वायरल हुआ नगर निगम का निर्माण विभाग हरकत में आ गया। इंजीनियरों ए-थ्री नाम की फर्म के तमाम दस्तावेज निकालने शुरू कर दिए। फर्म को कितने काम दिए और कितने वर्क ऑर्डर जारी हुए उन सभी की डिटेल निकाल सूची बनाई है। ठेकेदार के खिलाफ विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Also Read
View All

अगली खबर