बरेली

इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार ने बिना पोस्टमार्टम किया अंतिम संस्कार, जाने क्यों

सीबीगंज के गांव परधौली निवासी रामपाल का बेटा 15 वर्षीय रोहित प्रजापति इसी साल 11वीं पास कर इंटरमीडिएट में पहुंचा था।

less than 1 minute read
Mar 13, 2025

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र में बुधवार को एक इंटरमीडिएट के छात्र ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव गांव के बाहर खेत में एक पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने किसी कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए शव का बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कर दिया।

सीबीगंज के गांव परधौली निवासी रामपाल का बेटा 15 वर्षीय रोहित प्रजापति इसी साल 11वीं पास कर इंटरमीडिएट में पहुंचा था। कुछ समय पहले एक सड़क दुर्घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। परिवार के मुताबिक उसे दौरे पड़ने की भी शिकायत हो गई थी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस

बुधवार दोपहर को गांव के पास बड़े बाइपास के किनारे खेत में एक पेड़ से लटका शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीबीगंज थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम पहुंचे और शव की शिनाख्त कराई। परिजनों ने बताया कि वे किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते और शव को पोस्टमार्टम के लिए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने स्वयं अंतिम संस्कार कर दिया।

मानसिक तनाव में आकर छात्र ने किया सुसाइड

पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार ने आत्महत्या के पीछे किसी अन्य कारण को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि जांच में यह सामने आया कि दुर्घटना के बाद रोहित मानसिक तनाव में रहता था। पुलिस ने कहा कि चूंकि परिवार ने कोई शिकायत नहीं दी, इसलिए मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर