बरेली

बरेली में बिस्तर पर जिंदा जलकर लेखपाल की मौत, जाने क्या है मामला

सिविल लाइन स्थित गायत्री पीजी में रहने वाले लेखपाल अजय वीर सिंह (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर पर जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अत्यधिक शराब और सिगरेट पीने के आदी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Jan 24, 2025

बरेली। सिविल लाइन स्थित गायत्री पीजी में रहने वाले लेखपाल अजय वीर सिंह (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर पर जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अत्यधिक शराब और सिगरेट पीने के आदी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पड़ोसियों को धुआं और जलने की गंध से हुई घटना की जानकारी

कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि गुरुवार रात 10:20 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि अजय वीर सिंह, जो मूल रूप से टांडामैदासपुर, थाना नगीना, जनपद बिजनौर के निवासी थे और बहेड़ी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे, बिस्तर पर जलकर मृत पाए गए।

वह सिविल लाइन के गायत्री पीजी में अकेले किराए पर रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि जब कमरे से धुआं और जलने की गंध आई, तो उन्होंने जाकर देखा। वहां अजय वीर सिंह बुरी तरह झुलसे हुए बिस्तर पर पड़े थे।

शराब और सिगरेट की लत बनी मौत की वजह

स्थानीय लोगों ने बताया कि अजय वीर सिंह अत्यधिक शराब और सिगरेट पीने के आदी थे। प्रथम दृष्टया, आशंका है कि बिस्तर पर जलने की यह घटना बीड़ी या सिगरेट से लगी आग के कारण हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, और मामले की जांच जारी है।

Also Read
View All
वीआईपी मूवमेंट में बड़ी चूक… गाय से टकराई डिप्टी सीएम की कार, बाल-बाल बचे केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम का बड़ा एलान, बोले- 100 नहीं अब 125 दिन काम, गरीब का पैसा सीधे खाते में, खत्म होगा बिचौलियों का खेल

नगर आयुक्त की स्मार्ट ग्रीन सर्जरी: ऑटोमेशन से बरेली के पार्क होंगे खुद-सिंचित, हरियाली पर मशीनों की रहेगी पहरेदारी

हार्टमन रामलीला जमीन को लेकर 24 साल बाद फैसला: बाल कल्याण समिति का दावा खारिज, निगम लेगा 5646 वर्गमीटर ज़मीन पर कब्जा

फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया : अनन्या पांडे, सैंयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य की फेहरिस्त से जुड़े फरमान मियां, बरेली से वॉशिंगटन तक गूंज

अगली खबर