बरेली

बरेली में जल्द दौड़ेगी लाइट मेट्रो: डीडीआर तैयार, शासन की मंजूरी का इंतजार

जल्द बरेली में लाइट मेट्रो दौड़ने वाली है। लाइट मेट्रो की डीडीआर तैयार हो चुकी है। इससे अब शहर में लाइट मेट्रो के संचालन की उम्मीद बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Sep 03, 2024

बरेली | जल्द बरेली में लाइट मेट्रो दौड़ने वाली है। लाइट मेट्रो की डीडीआर तैयार हो चुकी है। इससे अब शहर में लाइट मेट्रो के संचालन की उम्मीद बढ़ गई है। दो कॉरिडोर पर लाइट मेट्रो की संचालन की रिपोर्ट शासन को भेजी है। शासन की मंजूरी पर निगाहें टिकी हुई है।

क्या होती है लाइट मेट्रो
यह दिखने में दिल्ली मेट्रो की तरह होती है, लेकिन कोच इसमें तीन से चार ही होते हैं। इसकी स्टेशन बस स्टैंड की तरह होते हैं। लाइट मेट्रो का कॉरिडॉर सड़क के समानांतर जमीन पर ही होता है।

बैठक में लगी थी अंतिम मुहर
कमिश्नर सभागार 11 जून को बैठक में कॉरिडोर के निर्धारण पर अंतिम मुहर लगी थी। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रस्तावित लाइट मेट्रो की परियोजना की एएआर-डीपीआर तैयार करने को लेकर अहम बैठक हुई थी। अभ लाइट मेट्रो की डीपीआर तैयार हो गई है। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि शहर में पुलों की संख्या अधिक होने से लाइट मेट्रो के संचालन के लिए दो कॉरिडोर तैयार किए गए हैं। शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

कहा कि शासन स्तर से ही बरेली में लाइट मेट्रो के संचालन को लेकर निर्णय लिया जाना है। शहर में पुलों की संख्या अधिक होने से लाइट मेट्रो का ही प्रस्ताव तैयार किया गया। मंडलायुक्त ने सोमवार को बातचीत में बताया कि बरेली शहर ज्यादा बड़ा नहीं है, इसलिए लाइट मेट्रो ट्रेन शहरवासियों को ज्यादा सहूलियत वाली साबित होगी। लोगों को इससे बहुत फायदा पहुंचेगा

ये रहे कॉरिडोर
रेलवे जंक्शन- चौकी चौराह- सेटेलाइट- रुहेलखंड युनिवर्सिटी-फनसिटी-बैरियर-2।
चौकी चौराह-अयूब खां चौराह-कुतुबखाना चौराह-कोहाड़ापीर तिराह-डेलापीर तिरहा-बैरियर-2

Published on:
03 Sept 2024 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर