बरेली

यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, 4 युवकों की मौत, 2 गंभीर रुप से घायल, जाने मामला

शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Jan 25, 2025

बरेली। शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसे में इनकी मौत

शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे शाहजहांपुर के बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी अल्हागंज थाना क्षेत्र के कटियूली गांव के निकट ढाबा के पास हादसा हो गया। इसमें अल्हागंज की तरफ से जा रहे कंटेनर से जलालाबाद की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार टकरा गई। इससे दहेना गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र सतपाल, 27 वर्षीय विनय शर्मा पुत्र दिनेश, 22 वर्षीय आकाश पुत्र भंवरपाल और 24 वर्षीय गोपाल पुत्र राघवेंद्र निवासी गोरा की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को इलाज के लिए भेजा

गोरा निवासी 35 वर्षीय रोहित पुत्र उदयपाल और 35 वर्षीय रजत पुत्र गुड्डू निवासी ठिगरी गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी जलालाबाद भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

शादी से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार सवार युवक कटियूली में एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी ढाबा के पास पहुंचते ही यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।

Also Read
View All
दो महीने पहले आईवीआरआई कर्मी से की थी लव मैरिज, फिर कर दी गला दबाकर हत्या, इस ज़िद पर अड़ी थी पत्नी, सास ससुर समेत आरोपी गिरफ्तार

योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने अविमुक्तेश्वरानंद पर बोला हमला, हम उन्हें शंकराचार्य नहीं मानते, गोकशी पर बड़ा बयान

बरेली में युवाओं और महिलाओं के लिए स्टार्टअप मौका, दूध-टमाटर-बेकरी से बदलेगा कारोबार, डिप्टी सीएम करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

माघ पूर्णिमा पर बरेली में ट्रैफिक अलर्ट, सुबह 4 से इतने समय तक भारी वाहनों की एंट्री बंद, ये रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित

मंदिर-मस्जिद पर नहीं, धार्मिक स्थलों के आधिपत्य वाली दुकानों-शोरूम की कुर्की करेगा नगर निगम

अगली खबर