बरेली

पुलिस ने तोड़ा घर का दरवाजा, अंदर पड़ा था मृत बुजुर्ग का शव, बेहोश पड़ा था बेटा, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक मामला सामने आया है जहां एक घर के अंदर मृत बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ मिला। शव के पास बुजुर्ग का बेटा बेहोश पड़ा हुआ था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला।

2 min read
Aug 20, 2024

उत्तर प्रदेश का एक घर, हमेशा की तरह दुधवाला सुबह-सुबह घर के मेन गेट पर आता है पर दरवाजा नहीं खुलता। दुधवाला अपने काम में लग जाता और पड़ोसियों को बताकर वहां से चला जाता है। कुछ घंटे बाद पड़ोसी अवाज लगाते हैं पर अंदर कोई सुगबुगाहट तक नहीं होती। लोगों को कुछ अजीब सा लगा क्योंकि सुबह से उस घर से कोई भी शख्स बाहर नहीं निकला था। पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिसवालों को दी। पुलिस आई और घर का दरवाजा तोड़ा। अंदर के हालात देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। अंदर एक बुजुर्ग की लाश पड़ी हुई थी और ठीक उसके बगल में उसका बेटा बेहोशी की हालत में पड़ा था।

कमरे में पड़ा था बुजुर्ग का शव

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली के सुभाषनगर का है। यहां 70 वर्षीय हरीश माथुर अपने बेटे मोहित माथुर के साथ रहते थे। हरीश की पत्नी की दो महीने पहले मौत हो चुकी थी। मोहित रात में कहीं नौकरी करता था और सुबह लेट उठता था। लोगों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सोमवार को जब लेट तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो घर के अंदर हरीश माथूर का शव पड़ा था और उन्हें खून की उल्टी हुई थी। 

पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी स्थिती 

इस मामले की सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ संदीप सिंह भी पहुंच गए। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर हरीश माथुर के शव और घर की जांच कराई गई। मगर उनके शव पर संघर्ष का कोई निशान नहीं मिला तो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस रविवार रात को उनकी मौत होने की आशंका जता रही है। इसके अलावा मोहित के पिता का शव देखकर बेहोश होने की बात कही जा रही है। फिलहाल हरीश के पोस्टमार्टम और मोहित के होश में आने के बाद स्थिति साफ होगी। 

Published on:
20 Aug 2024 01:43 pm
Also Read
View All
वीआईपी मूवमेंट में बड़ी चूक… गाय से टकराई डिप्टी सीएम की कार, बाल-बाल बचे केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम का बड़ा एलान, बोले- 100 नहीं अब 125 दिन काम, गरीब का पैसा सीधे खाते में, खत्म होगा बिचौलियों का खेल

नगर आयुक्त की स्मार्ट ग्रीन सर्जरी: ऑटोमेशन से बरेली के पार्क होंगे खुद-सिंचित, हरियाली पर मशीनों की रहेगी पहरेदारी

हार्टमन रामलीला जमीन को लेकर 24 साल बाद फैसला: बाल कल्याण समिति का दावा खारिज, निगम लेगा 5646 वर्गमीटर ज़मीन पर कब्जा

फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया : अनन्या पांडे, सैंयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य की फेहरिस्त से जुड़े फरमान मियां, बरेली से वॉशिंगटन तक गूंज

अगली खबर