डी फार्मा के फर्जी एडमिशन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले खुसरो कॉलेज के एमडी शेर अली जाफरी के खिलाफ अब तक चार एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। वह अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं। गनर ने पुलिस लाइन में आमद करा दी है
बरेली।डी फार्मा के फर्जी एडमिशन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले खुसरो कॉलेज के एमडी शेर अली जाफरी के खिलाफ अब तक चार एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। वह अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं। गनर ने पुलिस लाइन में आमद करा दी है। एसएसपी ने उनकी गनर सुरक्षा हटाने के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है। फर्जीबाड़े के मामले में फंसने के बाद जाफरी भाजपा नेताओं के घरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं से भी रिलीफ नहीं मिल रही है।
एसपी साउथ मानुष पारीक के नेतृत्व में कर रही जांच
खुसरो कॉलेज में छात्रों को डीफार्मा की फर्जी डिग्री बांटने के मामले में फंसे कॉलेज चेयरमैन व भाजपा नेता शेर अली जाफरी पर कानूनी शिकंजा कस गया है।
एसएसपी की सख्ती से थानेदार स्तर पर हो रही मिलीभगत उजागर हो गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी साउथ मानुष पारीक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। खुसरो कॉलेज के एमडी पर दर्ज भी धोखाधड़ी के सभी मामलों की जांच करेगी।
गनर छोड़कर फरार हो गया जाफरी
शेर अली जाफरी ने एक भाजपा नेता की पैरवी पर खुद को असुरक्षित बताकर गनर ले रखा था। जब मुकदमे दर्ज हुए तो कुछ दिन पहले ही जाफरी गनर को छोड़कर फरार हो गया। गनर ने पुलिस लाइन में आमद दर्ज करा दी। एसएसपी ने जाफरी के खिलाफ दर्ज मुकदमों और मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए शासन को गनर के संबंध में रिपोर्ट भेज दी है।