बरेली

खुसरो कॉलेज के एमडी अब नहीं दिखा पाएंगे, गनर के रुतबे की धौंस, एसएसपी ने किया ये काम

डी फार्मा के फर्जी एडमिशन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले खुसरो कॉलेज के एमडी शेर अली जाफरी के खिलाफ अब तक चार एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। वह अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं। गनर ने पुलिस लाइन में आमद करा दी है

less than 1 minute read
Sep 05, 2024

बरेली।डी फार्मा के फर्जी एडमिशन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले खुसरो कॉलेज के एमडी शेर अली जाफरी के खिलाफ अब तक चार एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। वह अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं। गनर ने पुलिस लाइन में आमद करा दी है। एसएसपी ने उनकी गनर सुरक्षा हटाने के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है। फर्जीबाड़े के मामले में फंसने के बाद जाफरी भाजपा नेताओं के घरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं से भी रिलीफ नहीं मिल रही है।

एसपी साउथ मानुष पारीक के नेतृत्व में कर रही जांच

खुसरो कॉलेज में छात्रों को डीफार्मा की फर्जी डिग्री बांटने के मामले में फंसे कॉलेज चेयरमैन व भाजपा नेता शेर अली जाफरी पर कानूनी शिकंजा कस गया है।
एसएसपी की सख्ती से थानेदार स्तर पर हो रही मिलीभगत उजागर हो गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी साउथ मानुष पारीक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। खुसरो कॉलेज के एमडी पर दर्ज भी धोखाधड़ी के सभी मामलों की जांच करेगी।

गनर छोड़कर फरार हो गया जाफरी

शेर अली जाफरी ने एक भाजपा नेता की पैरवी पर खुद को असुरक्षित बताकर गनर ले रखा था। जब मुकदमे दर्ज हुए तो कुछ दिन पहले ही जाफरी गनर को छोड़कर फरार हो गया। गनर ने पुलिस लाइन में आमद दर्ज करा दी। एसएसपी ने जाफरी के खिलाफ दर्ज मुकदमों और मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए शासन को गनर के संबंध में रिपोर्ट भेज दी है।

Published on:
05 Sept 2024 09:54 am
Also Read
View All
फर्जी महिला सेना अफसर के जाल में फंस गए रिटायर्ड फौजी, ई-चालान से युवक का खाता भी हुआ खाली, दोनों से इतने लाखों रुपये उड़ाए

वर्दी पर सजे सितारे और कालर बैंड, पीलीभीत कप्तान बने डीआईजी, बदायूं-शाहजहांपुर को सेलेक्शन ग्रेड

यूपी के इस जिले में अवैध कॉलोनी पर फिर गरजा बीडीए का बुलडोजर, 8 बीघा में फैली प्लॉटिंग ध्वस्त

सर्किट हाउस में टूटी सांसों की डोर, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का मेडिसटी हास्पिटल में हार्टअटैक से निधन

महाशिवरात्रि पर महकेगा बरेली, चौराहों पर दिखेगी शिव भक्ति, फूलों में उकेरे जाएंगे शिव प्रतीक, रुद्रावनम पार्क बनेगा आकर्षण

अगली खबर