बरेली

मोहनपुर बवाल: पथराव और लाठी-डंडे चलाने वाले 22 आरोपी चिह्नित, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, अब होगी गिरफ्तारी

कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर एक में कूड़ा डालने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद सोमवार को बड़े बवाल में बदल गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ। करीब एक घंटे तक चले बवाल में 12 लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Nov 18, 2025

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर एक में कूड़ा डालने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद सोमवार को बड़े बवाल में बदल गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ। करीब एक घंटे तक चले बवाल में 12 लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने अब दोनों पक्षों के कुल 22 बवालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मामला ये था कि सरताज हुसैन की मां सकीना बेगम रोज की तरह गांव के निर्धारित स्थान पर कूड़ा डालने गई थीं। इसी दौरान फखरुद्दीन और जलालुद्दीन ने इसका विरोध करते हुए गाली-गलौज कर दी और धमकियां भी दीं। कुछ देर बाद जब सकीना के बेटे—सरताज, सद्दाम, मेराज, वसीम और रियाज—काम पर जा रहे थे, तब आरोप है कि दूसरे पक्ष के सलाउद्दीन, रईस खां, मोईन खां, कमरुद्दीन, हनीफ खां और जलालुद्दीन समेत कई लोगों ने उन्हें घेरकर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात तक दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी। इसके बाद कैंट थाने में तैनात एसआई रोहित तोमर ने स्वयं ही कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 22 आरोपियों, जिनमें नामजद और अज्ञात शामिल हैं, के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस टीम दबिश देकर जल्द सभी बवालियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

Also Read
View All
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कल होगी कैंट बोर्ड की मिनी मैराथन, 872 धावक दिखाएंगे दमखम, पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा फोकस

दिन रात मेहनत मजदूरी कर बनवाया दरोगा, वर्दी पहनते ही बदले तेवर, कराया मुकदमा, दरोगा पत्नी ने किया ऐसे पलटवार

इंटरसिटी और आला हजरत की बदलेगी टाइमिंग, बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्री खास ध्यान दें, रूट बदलने पर होंगे बदलाव

न्यायिक दौरे पर बरेली पहुंचे हाईकोर्ट के जस्टिस अब्दुल शाहिद, सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर, निजी आयोजन में की शिरकत

यूपी के इस जिले में चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला

अगली खबर