बरेली

सपा के पीडीए की हवा निकाल देंगे मुसलमान, मौलाना शहाबुद्दीन बोले- मुलायम मुस्लिम हितोषी और अखिलेश है स्वार्थी

समाजवादी पार्टी के पीडीए फार्मूले को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा के पीडीए फार्मूले में मुसलमानों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है, जबकि मंच से बोलते समय अखिलेश यादव मुस्लिम समाज का जिक्र तक नहीं करते।

2 min read
Jun 12, 2025
मौलाना शहाबुद्दीन (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। समाजवादी पार्टी के पीडीए फार्मूले को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा के पीडीए फार्मूले में मुसलमानों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है, जबकि मंच से बोलते समय अखिलेश यादव मुस्लिम समाज का जिक्र तक नहीं करते।

वहीं जब वह बंद कमरे में मुस्लिम नेताओं से मुलाकात करते हैं, तो मुसलमान शब्द का बार-बार इस्तेमाल करते हैं। इससे साबित होता है कि उनके दो चेहरे हैं और ऐसा व्यक्ति किसी भी वर्ग के लिए हितकारी नहीं हो सकता।

अखिलेश पर हमला, मुलायम सिंह की तारीफ में बोले ये शब्द

मौलाना रजवी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की सपा और अखिलेश यादव की सपा में बड़ा फर्क है। मुलायम सिंह यादव मुसलमानों के सच्चे हितैषी थे। वह जो बात बंद कमरे में कहते थे, वही जनता के सामने भी दोहराते थे। उन्होंने हमेशा मुस्लिम धर्मगुरुओं को सम्मान दिया और उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया। वहीं, अखिलेश यादव मुस्लिम मुद्दों पर चुप्पी साधे रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा अध्यक्ष न तो लोकसभा और न ही विधानसभा में मुस्लिम समाज के मसलों पर कभी खुलकर बोले हैं और न ही उनके समाधान की दिशा में कोई प्रयास किया है।

भाजपा में शामिल होने पर किया पुनर्विचार का संकेत

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुस्लिम जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं से दूरी बनाकर रखते हैं। उन्हें मुस्लिम समाज के दुःख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए अब मुसलमान उन्हें अपना हमदर्द नहीं मानते। मौलाना रजवी ने भाजपा को लेकर भी अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुसलमान भाजपा में इसलिए शामिल नहीं होता क्योंकि पार्टी के कुछ नेता आए दिन मुस्लिम विरोधी बयानबाजी करते हैं। अगर भाजपा ऐसे बयानों पर अंकुश लगाए और मुसलमानों के लिए अपने दरवाजे खोले, तो मुस्लिम समाज भाजपा के साथ जुड़ने पर विचार कर सकता है।

हिंदुत्व की एकपक्षीय सोच से नहीं चलेगा देश

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को मिला है। इनमें मुसलमान भी शामिल हैं। कई योजनाएं ऐसी हैं जिनकी सराहना अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हो रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ हिंदुत्ववादी नजरिए से देश नहीं चलाया जा सकता। सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही लोकतंत्र की सच्ची पहचान है।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर