नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एडीजी जोन रमित शर्मा, एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस टीम के साथ रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म पर सुरक्षा का जायजा लिया।
बरेली। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एडीजी जोन रमित शर्मा, एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस टीम के साथ रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म पर सुरक्षा का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने जंक्शन से लेकर चौकी चौराहे तक पैदल गस्त की। सभी को सुरक्षित ढंग से नव वर्ष मनाने के निर्देश दिए। ड्रिंकिंग ड्राइविंग, तेज रफ्तार, बगैर हेलमेट बाइक चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
नए साल के जश्न के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और हर संवेदनशील इलाके पर नजर रखने के लिए बरेली पुलिस अलर्ट मोड में है। शहर में 29 थानों की पुलिस, 6 क्यूआरटी फोर्स, और डायल 112 की गाड़ियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं। इसके अलावा 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि शहर में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।
नगर निगम का इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से शहर के हर कोने पर पुलिस प्रशासन की नजर है। शहर के 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से लाइव फीड मॉनिटर की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत संबंधित टीम को अलर्ट किया जा रहा है। मंगलवार पूरी रात लोग नए साल की जश्न में डूबे रहेंगे। इसके लिए होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों पर महफिल सजी हुई है। कही किसी तरह की घटना न घटित को इस पर प्रशासन जोर दिए हुए है।