बरेली

मोबाइल चोरी और फोटो वायरल सुनते ही पंचायत बोली चप्पलों से पीटो

बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक पंचायत ने अनोखा और चौंकाने वाला फैसला सुनाया है।

less than 1 minute read
Sep 24, 2024

बरेली। बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक पंचायत ने अनोखा और चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। पंचायत ने एक युवक को मोबाइल चोरी करने और युवती के फोटो एडिट कर वायरल करने के आरोप में पांच बार चप्पल मारने की सजा दी।

नोएडा में मजदूरी करता है नवाबगंज का युवक

नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव का मजदूर, जो नोएडा की एक फैक्टरी में काम करता है, उसकी बेटी का मोबाइल फोन एक युवक ने चोरी कर लिया था। चोरी के बाद, आरोपी ने मोबाइल में फीड किए गए नंबरों का दुरुपयोग कर कुछ समय बाद एक अन्य युवक से संपर्क किया, जो उसी गांव का निवासी था, और उसे युवती के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, आरोपी ने उस युवक को युवती की फोटो भी भेज दी। बाद में, फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की।

पंचायत ने किया हस्तक्षेप और फैसला

जब पीड़ित युवती ने अपने पिता को इस घटना की जानकारी दी, तो उसके पिता ने गांव लौटकर नवाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में किसी शिकायत को स्वीकार करने से इनकार किया। इससे पहले कि पुलिस कोई कार्रवाई करती, सोमवार को गांव के पंचों ने पंचायत बुलाकर मामले को निपटा दिया। पंचायत ने आरोपी युवक को सजा के रूप में पांच बार चप्पल से मारने का आदेश दिया। युवती की मां ने आरोपी को चप्पल मारी, और पंचायत ने उससे यह भी कहलवाया कि वह भविष्य में ऐसी हरकतें नहीं करेगा। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस तरह की किसी घटना की जानकारी पुलिस के पास नहीं है, लेकिन मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
24 Sept 2024 05:52 pm
Also Read
View All
यूपी के कई जिलों में मिनरल वाटर कंपनियों पर बड़ा शिकंजा, एफएसडीए ने 39 ब्रांडों की बिक्री पर लगाई रोक, जानें क्यों…

राहुल सागर हत्याकांड: भीमा और आकाश ठाकुर पर 25-25 हजार इनाम घोषित, लकी लभेड़ा पहले ही गिरफ्तार

कैफे में घुसकर संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, युवक-युवती से मारपीट, जान बचाने को खिड़की से कूदे दोनों, 8 पर एफआईआर

कौम का बड़ा नेता बनने की ख्वाहिश में आईएमसी यूथ विंग अध्यक्ष बन गया बरेली हिंसा का मोस्ट वांटेड, बवालियों की होगी कुर्की, हो सकता है हॉफ एनकाउंटर

288 करोड़ के टेंडर में सोबती इंफ्राटेक ने किया फर्जीवाड़ा, सीतापुर PWD में लगाए बरेली CM ग्रिड के जाली दस्तावेज, होगी एफआईआर

अगली खबर