सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली डॉ राकेश सिंह के तत्वावधान में निर्जला एकादशी पर शरबत वितरण किया गया।
बरेली। सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली डॉ राकेश सिंह के तत्वावधान में निर्जला एकादशी पर शरबत वितरण किया गया। भीषण गर्मी में काफी संख्या में राहगीरों ने शरबत पीकर राहत महसूस की।
राहगीरों ने बड़ी संख्या में बड़े श्रद्धा के साथ शरबत किया ग्रहण
निर्जला एकादशी के दिन शरबत वितरण की शुरुआत आज सुबह करीब 10 बजे से की गई। शरबत वितरण का सिलसिला कई घटों तक चला। राहगीरों ने बड़ी संख्या में बड़े श्रद्धा के साथ शरबत ग्रहण किया। जितना बेहतर हो सका पुलिस टीम द्वारा व्यवस्था की गई। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सेवा प्रदान करना और लोगों की सेवा करने लिए व्यक्तियों में उत्साह का बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एक-दूसरे के प्रति सेवाभाव करने का लोगों को प्रोत्साहन मिलता है। इस मौके पर आईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व समस्त पुलिस टीम उपस्थित रही।