बरेली

मुख्यमंत्री के आगमन पर शहर की रफ्तार पर ब्रेक, एसपी ट्रैफिक ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से नहीं जा सकेंगे वाहन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 अगस्त को प्रस्तावित बरेली दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए कमर कस ली है। सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक शहर की कई सड़कों पर भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

2 min read
Aug 04, 2025

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 अगस्त को प्रस्तावित बरेली दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए कमर कस ली है। सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक शहर की कई सड़कों पर भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। जगह-जगह रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।

एसपी ट्रैफिक मोहम्म्द अकमल खान के मुताबिक परसाखेड़ा, बुखारा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और लालपुर कट जैसे इलाकों से कोई भी भारी वाहन शहर की ओर नहीं आ सकेगा। वहीं, दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और बदायूं की तरफ से आने वाले ट्रकों और रोडवेज बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। साथ ही ट्रैफिक जवान हर मुख्य चौराहे पर यात्रियों को वैकल्पिक रास्तों के बारे में जानकारी देंगे।

सैटेलाइट से होगा बसों का संचालन

पुराने रोडवेज बस अड्डे से फिलहाल कोई भी बस नहीं चलेगी। सभी रोडवेज बसों का संचालन सैटेलाइट बस स्टैंड से किया जाएगा। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, बदायूं और लखनऊ से आने-जाने वाली बसें झुमका, इन्वर्टिस, विल्वाधाम, फरीदपुर और पटेल चौक से होकर सैटेलाइट बस अड्डे पहुंचेंगी।

छोटे वाहनों के लिए भी डायवर्जन

छोटे वाहनों की बात करें तो शहर के कई प्रमुख चौराहों पर चार पहिया वाहनों, ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। श्यामतगंज, ईंट पजाया, बिजलीघर तिराहा, अक्षर विहार, कचहरी तिराहा और चौपला पुल जैसे पॉइंट्स से वाहन अब सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें कैंट और अन्य वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाएगा।

जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए विशेष रूट

सीएम की जनसभा में शामिल होने के लिए पीलीभीत रोड, नैनीताल रोड, रामपुर और सैटेलाइट की तरफ से आने वाली रैली बसों के लिए विशेष मार्ग तय किया गया है। ये बसें 100 फुटा, सूद धर्मकांटा, महादेव पुल, पटेल चौक होते हुए बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट तक पहुंचेंगी। वहीं, रैली में आए लोग यहां उतरकर आयोजन स्थल तक पैदल जाएंगे।

प्रशासन की अपील

पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं और शहर में लगाई गई अस्थायी ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करें। अधिकारियों ने कहा है कि सुरक्षा और जनसभा की वजह से कुछ समय के लिए असुविधा हो सकती है, लेकिन ये कदम जनहित में जरूरी हैं।

Also Read
View All
खेतों में ज़हर, मिट्टी में मौत, धान-गेहूं नहीं, उग रही है तबाही, नाइट्रोजन खत्म, उखड़ रहीं सांसें, तो क्या बंजर हो जाएगी ज़मीन

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

अगली खबर