बरेली

लिफ्ट देने के बहाने सेटेलाइट से कार में बैठाकर ले गए बदमाश, सोने के चेन और नकदी लूटकर हाईवे पर फेंका

गुरुग्राम से लौट रहे शाहजहांपुर के युवक को लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। सेटेलाइट बस अड्डे पर कार सवार युवकों ने बीसलपुर जाने का झांसा देकर युवक को बिठा लिया। फिर रास्ते में उसकी जमकर पिटाई कर 14 हजार नकद, सोने की चेन, मोबाइल और मिठाई का डिब्बा लूट लिया। पीड़ित ने बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
लिफ्ट देकर युवक से लूट (फोटो सोर्स: एआई)

बरेली। गुरुग्राम से लौट रहे शाहजहांपुर के युवक को लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। सेटेलाइट बस अड्डे पर कार सवार युवकों ने बीसलपुर जाने का झांसा देकर युवक को बिठा लिया। फिर रास्ते में उसकी जमकर पिटाई कर 14 हजार नकद, सोने की चेन, मोबाइल और मिठाई का डिब्बा लूट लिया। पीड़ित ने बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शाहजहांपुर के निगोही ग्राम हसौआ निवासी रामवीर ने बिथरी चैनपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रविवार रात गुरुग्राम से घर लौटने के लिए निकला था। सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे वह बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर उतरा। मिठाई लेकर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी एक युवक उससे बातचीत करने लगा।

सोने की चेन नकदी और मिठाई का डिब्बा भी लूटा

युवक ने बताया कि वह बीसलपुर जा रहा है और उसकी कार में कुछ सवारियां पहले से हैं। रामवीर को भी उसने बीसलपुर छोड़ने का भरोसा दिलाकर कार में बैठा लिया। जैसे ही कार सेटेलाइट से निकली, उसका रूट बदल गया। रामवीर ने सवाल किया तो कार में सवार चारों लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे लात-घूंसे मारे गए और फिर जेब से 14 हजार रुपये, गले से सोने की चेन, मोबाइल और मिठाई का डिब्बा छीन लिया।

लूटपाट के बाद आरोपी धक्का देकर फरार

लूटपाट के बाद बदमाशों ने उसे बिथरी चैनपुर के नवदिया झादा क्षेत्र में हाईवे किनारे सुनसान जगह पर धक्का दे दिया, और मौके से फरार हो गए। किसी तरह से रामवीर सड़क किनारे पहुंचा और मदद मांगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर