बरेली

बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, दो छात्रों की मौत, जाने मामला

भोजीपुरा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की जान चली गई। दोनों छात्र बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही एक स्कूली बस की चपेट में आ गए।

less than 1 minute read
Feb 21, 2025

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की जान चली गई। दोनों छात्र बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही एक स्कूली बस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

तेज रफ्तार बस ने पीछे से मारी टक्कर

हादसा अग्ररास रोड पर रामियापुर गांव के पास हुआ, जब एक स्कूली बस ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह बस एक बारात से लौट रही थी और इसी दौरान यह भीषण दुर्घटना हो गई। भोजीपुरा थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मृतकों की पहचान

हादसे में अर्जुन पुत्र कल्याण सिंह और मनोज पुत्र नत्थू सिंह दोनों निवासी रामियापुर, थाना भोजीपुरा, की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, वहीं, स्थानीय लोग इस हादसे से आक्रोशित हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है।

Also Read
View All
दिल्ली-लखनऊ के बीच बरेली बनेगा उद्योग का नया हब, इंडिया फ़ूड एक्सपो में निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर खुला

कब तक दहेज की बलि चढ़ती रहेंगी बेटियां… दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या, न्याय को दर-दर भटक रहा भाई

दि डेन कैफे बर्थडे पार्टी कांड: फरार ऋषभ ठाकुर ने कोर्ट में किया सरेंडर, कचहरी रोड पर रीलबाजी का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र हज कमेटी में हिंदू सीईओ की नियुक्ति पर बवाल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का कड़ा एतराज, जानें क्या बोले…

28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की एलटी ग्रेड परीक्षा शुरू, 21 केंद्रों पर दो दिन सहायक अध्यापकों की अग्निपरीक्षा, प्रशासन अलर्ट

अगली खबर