बरेली

पुलिस ने सतीश गैंग का क्राइम चैप्टर किया क्लोज, एसएसपी के आदेश पर ठोका गैंगस्टर एक्ट, अब संपत्ति जब्त करने की तैयारी

शेरगढ़ पुलिस ने खतरनाक अपराधों में शामिल गिरोह डी-236 के 8 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की है। यह गिरोह हत्या, लूट, मारपीट और जबरन वसूली जैसे कई संगीन मामलों में शामिल रहा है। ये आरोपी लोगों से लूट करने के बाद उनकी हत्या कर देते थे।

less than 1 minute read
May 29, 2025
एसएसपी के आदेश पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। शेरगढ़ पुलिस ने खतरनाक अपराधों में शामिल गिरोह डी-236 के 8 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की है। यह गिरोह हत्या, लूट, मारपीट और जबरन वसूली जैसे कई संगीन मामलों में शामिल रहा है। ये आरोपी लोगों से लूट करने के बाद उनकी हत्या कर देते थे।

एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार सतीश, देवेन्द्र उर्फ देवा, दीपक, रनवीर, भूपेन्द्र, रितिक, बौद्ध शरण उर्फ बुद्धा और जितेन्द्र उर्फ लुक्का डान। ये सभी बरेली जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। इस गैंग ने पिछले साल तीन बड़ी वारदातें की थीं।

तीन हत्याएं, कई लूट, अब कसा शिकंजा

पहली घटना 21 जुलाई 2024 को हुई, जिसमें सज्जाद अहमद की लूट के दौरान हत्या कर दी गई थी। दूसरी वारदात 18 नवंबर की रात हुई, जिसमें अरविन्द नाम के युवक को चाकुओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर उसका सामान लूट लिया गया। तीसरी घटना 19-20 दिसंबर की रात को हुई, जिसमें सूरजपाल की हत्या कर मोबाइल और बाइक लूट ली गई थी।

आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी

इन मामलों की जांच के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो बदमाश रितिक और जितेन्द्र, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल भी हुए थे। सरगना सतीश को भी मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। गैंग का आखिरी सदस्य बुद्धा भी जनवरी में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ। पुलिस का कहना है कि इन सभी अपराधियों की संपत्ति की जांच कर जब्त करने की तैयारी भी की जा रही है।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर