बरेली

पोस्ट ऑफिस की महिला एजेंट ने उड़ाए करोड़ों, 250 लोगों को बना डाला शिकार, फिर किया सुसाइड, जाने हकीकत

प्रेमनगर क्षेत्र में एक पोस्ट ऑफिस में लंबे समय से एजेंट के तौर पर काम कर रहीं इंदिरा जौहरी की मौत के बाद एक बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि इंदिरा जौहरी ने क्षेत्र के करीब 250 लोगों से आरडी और एफडी कराने के नाम पर करोड़ों रुपये ठग लिए।

less than 1 minute read
Apr 23, 2025

बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में एक पोस्ट ऑफिस में लंबे समय से एजेंट के तौर पर काम कर रहीं इंदिरा जौहरी की मौत के बाद एक बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि इंदिरा जौहरी ने क्षेत्र के करीब 250 लोगों से आरडी और एफडी कराने के नाम पर करोड़ों रुपये ठग लिए।

इंदिरा जौहरी पिछले करीब 35 से 40 साल से प्रेमनगर के सुर्खा बानखाना पोस्ट ऑफिस की एजेंट थीं। उनकी छवि एक भरोसेमंद महिला की थी। लोग आंख मूंदकर उन पर विश्वास करते थे। लेकिन बीते तीन सालों में उन्होंने अपने ग्राहकों के साथ ऐसा धोखा किया कि हर कोई दंग रह गया।

महिला एजेंट की आत्महत्या के बाद खुलीं घोटाले की परतें

इंदिरा जौहरी ने जिन ग्राहकों से पैसा लिया, उनकी रसीदें नहीं बनवाई, जिनकी रसीदें बनी वह फर्जी बनाई गईं। वहीं कुछ ग्राहकों की ऑनलाइन किश्तें भी उनके बेटे ईशान, सुंदरम और बहू कायनात सैफी उर्फ कायनात जौहरी के खातों में मंगवाई गईं। सूत्रों के मुताबिक इंदिरा की खुदकुशी के बाद ही इस घोटाले की परतें खुलनी शुरू हुईं। अब तक लगभग 250 लोग सामने आ चुके हैं, जो अपने लाखों-लाख रुपये डूबने की बात कह रहे हैं।

आरोपियों पर एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

सबसे पहले इस मामले की शिकायत सतेन्द्र कुमार जैन ने की, जिनका कहना है कि उन्होंने पांच लाख रुपये जमा कराए थे। वहीं मीना सक्सेना नाम की महिला ने भी 15 लाख रुपये के घपले का दावा किया है। पीड़ितों की मानें तो यह घोटाला 5-7 करोड़ से कम का नहीं है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत एडीजी रमित शर्मा से की जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने आरेपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Also Read
View All
धमाकेदार होगी बरेली क्लब की एजीएम, सदस्यों ने तैयार की तीखे सवालों की फेहरिस्त, 30 को चुने जायेंगे डायरेक्टर

माई बार हेडक्वार्टर में बोतल से जानलेवा हमला करने वाले दो हमलावर गिरफ्तार, सूदखोरी के नेटवर्क का साया, नोटिस जारी

साइको किलर का पर्दाफाश और तौकीर को जेल भेजने वाले आईपीएस अनुराग को दी सीएम ने शाबासी, उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित

बैलगाड़ी पर सवार होकर गरजे संजय सिंह, मोदी, भाजपा, बजरंग दल पर तीखा हमला, बोले- मोदी देश के नहीं, अदाणी के प्रधानमंत्री

आईवीआरआई के गर्ल्स हॉस्टल में बंद कमरे में लगी आग, डेढ़ घंटे तक छात्राओं में मचा रहा हड़कंप, फिर ऐसे पाया गया आग पर काबू

अगली खबर