बरेली

ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी तेज, प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर रहेगी पैनी नजर, डीएम ने दिए ये निर्देश

शहर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर गुरुवार को पुराने शहर और शुक्रवार को नए शहर से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। त्योहार को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तैयारियों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Sep 01, 2025
अफसरों के साथ बैठक करते डीएम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। शहर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर गुरुवार को पुराने शहर और शुक्रवार को नए शहर से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। त्योहार को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तैयारियों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में डीएम ने साफ कहा कि जुलूस मार्गों पर सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस और प्रशासन को संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानीय नागरिकों और धर्मगुरुओं के साथ निरंतर संवाद बनाए रखा जाए, ताकि त्योहार पूरी तरह से शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न हो। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read
View All
आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

मौलाना तौकीर के एक और करीबी की गिरफ्तारी, पेट्रोल बम से पुलिस पर किया था हमला, अब सलाखों के पीछे

BAREILLY NEWS : नर्सिंग कालेज की छात्रा के बर्थडे पर कैफे में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट हाईजैक! फर्जी साइट बनाकर लाखों छात्रों से साइबर ठगी की साजिश, फिर हुआ ये…

अगली खबर