बरेली

आंगनबाड़ी में नियुक्ति के नाम पर वसूली, एसएसपी की जांच में दोषी पाया गया जिला समन्वयक, विभाग ने हटाया

जिले में आंगनबाड़ी भर्ती में घूसखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में तैनात जिला समन्वयक धर्मपाल सिंह को नौकरी से बाहर कर दिया गया है। उस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती के नाम पर 19 हजार रुपये वसूलने का आरोप है, जिसकी पुष्टि जांच में हो चुकी है।

less than 1 minute read
Jul 07, 2025

बरेली। जिले में आंगनबाड़ी भर्ती में घूसखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में तैनात जिला समन्वयक धर्मपाल सिंह को नौकरी से बाहर कर दिया गया है। उस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती के नाम पर 19 हजार रुपये वसूलने का आरोप है, जिसकी पुष्टि जांच में हो चुकी है।

मढ़ीनाथ की रहने वाली विभा रानी पत्नी सचिन ने आरोप लगाया था कि धर्मपाल ने उसे आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 हजार रुपये लिए। जब समय पर पैसे वापस नहीं मिले, तो उसने पूरे मामले की शिकायत की। जांच की जिम्मेदारी उपायुक्त स्वत: रोजगार को सौंपी गई थी।

जांच में धर्मपाल सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई। उसने भी यह कबूल किया कि विभा रानी ने उसे पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। उधारी बताकर ली गई रकम को समय से न लौटाने पर मामला तूल पकड़ गया। एसएसपी अनुराग आर्य की जांच रिपोर्ट में भी 19 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन सही पाया गया।

धर्मपाल सिंह बाल विकास परियोजनाओं से जुड़ी सूचनाएं पोर्टल पर अपडेट करने का काम करता था और पोषण अभियान के तहत आउटसोर्सिंग से तैनात था। अब विभाग ने उसे सेवा से हटा दिया है और सेवा प्रदाता एजेंसी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है। प्रशासन ने दो टूक कहा है कि भर्ती में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Also Read
View All
शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

धर्म के नाम पर हिंसा का खेल खत्म, तौकीर के गुर्गे की जमानत पर हाईकोर्ट सख्त ‘सर तन से जुदा’ नारा देशद्रोही सोच, संविधान को चुनौती

तीन गन्ना मिलों पर औचक छापे, पीलीभीत में 35 ट्रालियां जब्त, बॉर्डर सील, गन्ने की कालाबाजारी पर होगी ऐसी कार्रवाई

जिला अस्पताल रोड पर गरजा निगम का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मची भगदड़, सामना जब्त, जुर्माना भी ठोका

अगली खबर