बरेली

सड़क पर मौत का मंजर: तेज रफ्तार कार से टेंपो चकनाचूर, पांच शव, पांच घायल

जहानाबाद थाना क्षेत्र में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई, जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए।

less than 1 minute read
Aug 23, 2025
तेज रफ्तार कार से टेंपो चकनाचूर, पांच शव, पांच घायल

पीलीभीत। जहानाबाद थाना क्षेत्र में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई, जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मासूम बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

टेम्पो में सवार थे दस यात्री

बिसेन गांव के पास टेंपो पीलीभीत की ओर से जा रहा था, जिसमें करीब दस यात्री सवार थे। इसी दौरान अमरिया की तरफ से आई कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई।

कार चालक हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर घायलों को बरेली किया रेफर

सूचना पर जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जहानाबाद सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मासूम समेत पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक गंभीर घायल को बरेली रेफर कर दिया गया।
डीएम ज्ञानेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी और घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है।

हादसे में मारे गए लोग

  1. राजदा (45 वर्ष) पत्नी अल्ताफ, निवासी नगर पंचायत नौगवां पकड़िया
  2. हमजा (2 वर्ष) पुत्री सुल्तान (राजदा की नातिन)
  3. जानिसार पुत्र जागीर शाह, निवासी पश्चिम बंगाल
  4. विजय (30 वर्ष) पुत्र लीलाधर, निवासी खमड़िया दलेलगंज (टेंपो चालक)
  5. फरीदा (पता स्पष्ट नहीं)

घायल यात्री

मुस्कान (मृतक मासूम की मां)

फरजंद अली

सहरीना

फैजुल
अन्य एक यात्री (गंभीर रूप से घायल, बरेली रेफर)

Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर