बरेली

तबरेज आलम पर देशद्रोह का दूसरा मुकदमा दर्ज, हरियाणा में मिली लोकेशन, जाने

इज्जतनगर निवासी तबरेज आलम सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस ने देश की अखंडता को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Mar 25, 2025

बरेली। इज्जतनगर निवासी तबरेज आलम सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस ने देश की अखंडता को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज किया है। तबरेज ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर आई लव पाकिस्तान लिखने की पोस्ट साझा की थी, जो अब वायरल हो गई है। इस मामले में पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। तबरेज की लोकेशन पहले हरियाणा में मिली थी, लेकिन अब वह गढ़ मुक्तेश्वर में छिपा होने की सूचना है। पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

दूसरे समुदाय की लड़की को फुसलाने का भी आरोप

तबरेज पर पहले से ही एक गंभीर मामला दर्ज है। आरोप है कि उसने नगरिया परीक्षित गांव की एक लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाया था। लड़की अपने घर से जेवर और नकदी भी ले गई थी। इस मामले में लड़की के पिता ने इज्जतनगर थाने में तबरेज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

देश की अखंडता पर खतरा, मुकदमा दर्ज

जब पुलिस तबरेज की तलाश कर रही थी, तब इसी दौरान उसकी 2022 में की गई फेसबुक पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें उसने आई लव पाकिस्तान लिखा था। इस पोस्ट पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को इस पोस्ट की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। इज्जतनगर पुलिस ने तबरेज आलम सिद्दीकी, पुत्र जान मोहम्मद के खिलाफ देश की एकता और अखंडता को खतरे में डालने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Also Read
View All

अगली खबर