बरेली

नैनीताल हाईवे पर चीख-पुकार: नींद की झपकी आने से बरातियों से भरी बस पलटी, पिकअप भी ट्राली में घुसी, दर्जनों घायल

नैनीताल हाईवे पर रविवार सुबह लगातार हुए दो सड़क हादसों ने हड़कंप मचा दिया। पहला हादसा बहेड़ी क्षेत्र में हुआ, जहां शादी समारोह से लौट रही बरातियों की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई। वहीं दूसरा हादसा भोजीपुरा ओवरब्रिज पर घने कोहरे के कारण हुआ, जहां एक पिकअप खड़ी ट्रॉली से जा टकराई।

less than 1 minute read
Nov 23, 2025

बरेली। नैनीताल हाईवे पर रविवार सुबह लगातार हुए दो सड़क हादसों ने हड़कंप मचा दिया। पहला हादसा बहेड़ी क्षेत्र में हुआ, जहां शादी समारोह से लौट रही बरातियों की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई। वहीं दूसरा हादसा भोजीपुरा ओवरब्रिज पर घने कोहरे के कारण हुआ, जहां एक पिकअप खड़ी ट्रॉली से जा टकराई। दोनों दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

बरातियों की बस पलटी, महिलाओं-बच्चों में मचा हाहाकार

बहेड़ी क्षेत्र से लौट रही बरातियों की बस गांव गुडवारा के पास अचानक बेकाबू हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। जोरदार धमाका होते ही बस में सवार महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में आठ लोग घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस और 112 की टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए। इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह के मुताबिक, सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दूसरी बस से रवाना कर दिया गया। पुलिस बस चालक और वाहन की तकनीकी जांच कर रही है।

घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, ट्रॉली से टकराई पिकअप—पांच घायल

भोजीपुरा थाना क्षेत्र में भी रविवार सुबह घना कोहरा जानलेवा साबित हुआ। ओवरब्रिज पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से सब्जी से भरी पिकअप पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर चकनाचूर हो गया। हादसे में चालक समेत चार व्यापारी घायल हुए। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रॉली दिखाई ही नहीं दी। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read
View All
31 दिन नॉन-स्टॉप एग्जाम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया कैलेंडर, 2 से 31 जनवरी तक बिना छुट्टी परीक्षा, रविवार को भी

अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

अगली खबर