नैनीताल रोड पर कुदेशिया फाटक के पास स्काई वॉक अपार्टमेंट बनकर तैयार हो गया है। आचार संहिता के बाद बीडीए शहर के लोगों को इसकी सौगात देने जा रहा है।
बरेली। नैनीताल रोड पर कुदेशिया फाटक के पास स्काई वॉक अपार्टमेंट बनकर तैयार हो गया है। आचार संहिता के बाद बीडीए शहर के लोगों को इसकी सौगात देने जा रहा है। फ्लैट में पेंट, पुट्टी और इंटीरियर का काम तेजी से चल रहा है।
वीसी बीडीए ने लिया स्काई वाक अपार्टमेंट का जायजा
ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन फायर स्टेशन और कुदेशिया फाटक के पास मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। आचार संहिता हटते ही परियोजनाएं जनता को समर्पित हो जाएंगी। 2021 में बीडीए ने नैनीताल रोड कुदेशिया फाटक के पास पुरानी बिल्डिंग के खूबसूरत लुक के साथ द स्काई वॉक अपार्टमेंट बनाने की योजना बनाई थी। 2022 में इस योजना ने रफ्तार पकड़ी। योजना के तहत बहुमंजिला टू बीएचके और थ्री बीएचके फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है। इसमें खास डिजाइन के फ्लैट बनाने की योजना है।
84 फ्लैटस बनकर हो रहे तैयार
आवासीय योजना के तहत 84 फ्लैट्स तैयार कराए जा रहे हैं। लॉटरी सिस्टम के जरिये फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर में फायर स्टेशन योजना को भी दो साल पहले मंजूरी मिल गई थी। 2023 में इस योजना पर काम शुरू किया गया था। अब परियोजना ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन प्रोजेक्टों का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।