बरेली

IAS में 77वीं रैंक पाने वाले सोयहम टीबड़ेबाल का बरेली में भव्य स्वागत

शहर के होनहार सोयहम टीबड़ेबाल ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 77वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल कैडर प्राप्त किया और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद शनिवार को जब वे अपने घर लौटे, तो उनका भव्य स्वागत किया गया। परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया।

less than 1 minute read
Feb 08, 2025

बरेली। शहर के होनहार सोयहम टीबड़ेबाल ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 77वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल कैडर प्राप्त किया और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद शनिवार को जब वे अपने घर लौटे, तो उनका भव्य स्वागत किया गया। परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया।

मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

घर पहुंचने के बाद सोयहम टीबड़ेबाल सीधे शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर, श्यामगंज पहुंचे। वहां माथा टेककर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

परिवार में हर्षोल्लास, बधाइयों की लगी कतार

सोयहम की सफलता से उनके माता-पिता अनुपम टीबड़ेबाल और सीमा टीबड़ेबाल बेहद गर्वित हैं। घर पर रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। हर कोई उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना कर रहा था।

युवाओं को दी सफलता की प्रेरणा

इस अवसर पर सोयहम ने युवाओं को कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपने लक्ष्य को पाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा,
"संघर्ष का कोई विकल्प नहीं होता। यदि आप पूरी ईमानदारी और समर्पण से मेहनत करें, तो सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।"

बरेली को उन पर गर्व

सोयहम टीबड़ेबाल की इस शानदार उपलब्धि से बरेली के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। उनकी सफलता ने शहर के युवाओं को UPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया है। अब वे बरेली के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं।

Also Read
View All

अगली खबर