बरेली

जंक्शन पर सवारी बनकर पहुंचे एसपी सिटी, रंगदारी वसूलने वाले दो गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

एसपी सिटी मानुष पारीक आम सवारी बनकर एक ऑटो में सवार होकर खुद जंक्शन पर पहुंचे और रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। एसपी सिटी के पास लगातार शिकायतें आ रही थीं कि जंक्शन क्षेत्र में ऑटो चालकों से नंबर लगाने और अवैध पार्किंग के नाम पर जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं।

2 min read
Apr 16, 2025

बरेली। जंक्शन पर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से जबरन रंगदारी वसूलने की शिकायतों पर पुलिस ने चौंकाने वाला कदम उठाया। मंगलवार देर रात एसपी सिटी मानुष पारीक आम सवारी बनकर एक ऑटो में सवार होकर खुद जंक्शन पर पहुंचे और रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

एसपी सिटी के पास लगातार शिकायतें आ रही थीं कि जंक्शन क्षेत्र में ऑटो चालकों से नंबर लगाने और अवैध पार्किंग के नाम पर जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। सोमवार रात एक ऑटो चालक से वसूली न मिलने पर मारपीट भी की गई थी। इसके बाद कार्रवाई का फैसला लिया गया।

ऑटो में बैठकर जंक्शन पहुंचे एसपी सिटी

एसपी सिटी ऑटो में बैठकर जब जंक्शन पहुंचे, तभी गिरोह के सदस्यों ने ऑटो चालक से पैसे मांगना शुरू कर दिया। जब चालक ने विरोध किया, तो आरोपी उसके साथ हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान आसपास तैनात पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को मौके से दबोच लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी बरेली के सिविल लाइंस गोल्डन ग्रीन पार्क निवासी ठेकेदार सौरभ सिंह और और बदायूं जिले के वजीरगंज के नवादा निवासी करन सिंह पुत्र सोहन सिंह हैं। इस दौरान पांच अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस अब उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में रंगदारी और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

एसएसपी के आदेश पर की गई कार्रवाई

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूलते थे। इसके एवज में उन्हें नंबर लगाने की प्राथमिकता दी जाती थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि अवैध पार्किंग के नाम पर भी चालकों से जबरन पैसा लिया जाता था। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि जंक्शन और अन्य संवेदनशील स्थानों पर रंगदारी वसूली या अन्य अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर