बरेली

एसपी ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, अंडर ट्रांसफर इंस्पेक्टर बन गये रेल, मृदुल माधोटांडा, त्यागी पहुंचे पूरनपुर

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एसपी पीलीभीत अविनाश पांडेय ने तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। इसमें अंडर ट्रांसफर इंस्पेक्टर और एसओ रेल बन गए हैं।

2 min read
Oct 22, 2024
अविनाश पांडेय, एसपी पीलीभीत

बरेली। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एसपी पीलीभीत अविनाश पांडेय ने तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। इसमें अंडर ट्रांसफर इंस्पेक्टर और एसओ रेल बन गए हैं। उनको लाइन हाजिर किया गया है। इसके बाद उन्हें गैर जनपद रिलीव किया जा रहा है।

नरेश त्यागी इंस्पेक्टर पूरनपुर, राजीव सिंह इंस्पेक्टर कोतवाली

कोतवाली इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी को पूरनपुर का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है। गजरौला में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह को कोतवाली की जिम्मेदारी दी है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला को माधोटांडा का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है। कोतवाली के एसएसआई संजय कुमार को सुनगढ़ी थाने की आसाम रोड चौकी का इंचार्ज बनाया है। जहानाबाद थाने के शाही चौकी इंचार्ज दीपक कुमार को घुंघचाई का नया थानेदार बनाया है। सुनगढ़ी चौकी सिद्धार्थ कुमार को करेली का नया थानेदार बनाया गया है। न्यूरिया एसएसआई जगदीप मलिक को एसओ गजरौला बनाया गया है।

गैर जनपद जाने वाले इंस्पेक्टर और थानेदार लाइन हाजिर

करेली के एसओ रणजीत सिंह, इंस्पेक्टर पूरनपुर राजीव शर्मा, एसओ माधोटांडा अचल कुमार और घुंघचाई एसओ विशेष कुमार को एसपी पीलीभीत ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें एक एसओ एक साल से वह अन्य थानेदार पांच माह से अंडर ट्रांसफर थे।इनका गैर जनपद तबादला हो गया है। उनको रिलीव करने की तारीख भी तय कर दी गई है। इंस्पेक्टर पूरनपुर राजीव कुमार शर्मा पर जमीनों पर कब्जा करने गोवंश पशुओं की तस्करी समेत कई गंभीर आरोप थे। उनके खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से प्रारंभिक जांच भी कराई जा रही है।

न्यूरिया इंस्पेक्टर भी कर चुके अपना कार्यकाल पूरा

पीलीभीत में तैनात इंस्पेक्टर अशोक पाल पूरनपुर, बीसलपुर समेत कई महत्वपूर्ण थानों में रह चुके हैं। पिछले कई सालों से पीलीभीत में है। वर्तमान में इंस्पेक्टर न्यूरिया हैं। उनका भी कार्यकाल कई माह पूर्व पूरा हो चुका है। वह भी अंडर ट्रांसफर वाले इंस्पेक्टर की सूची में है। जल्दी उनको भी पीलीभीत से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी चल रही है।

Also Read
View All

अगली खबर