बरेली

एसएसपी साहब : दरोगा जी धुलवाते हैं कपड़े, लगवाते हैं झाड़ू, साफ करवाते हैं जूते

मीरगंज थाने में तैनात एक चौकीदार ने दरोगा की उत्पीड़न से परेशान होकर एसएसपी आफिस में शिकायत की। चौकीदार ने कहा कि दरोगा जी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं।

less than 1 minute read
May 24, 2024
पीड़ित चौकीदार बंटी।

बरेली। मीरगंज थाने में तैनात एक चौकीदार ने दरोगा की उत्पीड़न से परेशान होकर एसएसपी आफिस में शिकायत की। चौकीदार ने कहा कि दरोगा जी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। अपने कपड़े धुलवाते हैं, झाड़ू लगवाते हैं, बर्तन और जूते साफ करवाते हैं। शिकायत के बाद मामले में जांच शुरू हो गई है।

जातिसूचक शब्दों से करते हैं संबोधित
मीरगंज के गांव लाभारी के रहने वाले बंटी पुत्र बिशम्भर दयाल ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि वह मीरगंज थाने में चौकीदार हैं। थाने के एक दरोगा उनसे अपने निजी काम करवाते हैं। बर्तन, कपड़े धुलवाना, जूते साफ करवाना काम करवाते हैं। जब वह इन सबका विरोध करता है तो उसे धमकाते हैं। उसे जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हैं। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

एसएसपी से की शिकायत
चौकीदार का आरोप है कि वह अपने निजी कामों में व्यस्त रखते हैं। वह कहता है कि अपके निजी काम करने के लिए मैं नौकरी नहीं करता हूं न ही ये मेरा काम है। इस पर दरोगा उसे स्मैक, गांजा, शराब आदि गैरकानूनी कामों में फंसाकर जेल में सड़वाने की धमकी देते हैं। उसने बताया कि करीब ढाई माह से दरोगा उसे अपनी जिप्सी के साथ रखते हैं। जहां जाते हैं तो उसे धोबी कहकर अपमानित करते हैं। वह परेशान है। उसने एसएसपी को शिकायत करके कर्रवाई की मांग की है।

Published on:
24 May 2024 06:03 pm
Also Read
View All
बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब नहीं खैर, रेलवे ने शुरू किया अभियान, दो दिन में 250 यात्री पकड़े, डेढ़ लाख जुर्माना वसूला

5 महीने में लिखी गई कत्ल की स्क्रिप्ट… फिर एक हथौड़े से खत्म कर दिया पति, पुलिस ने ऐसे उतारा खूनी प्यार का नकाब

यूपी बोर्ड प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू, पहले दिन हाईस्कूल और इंटर के छात्रों ने दी हिंदी की परीक्षा, बच्चों में दिखी तैयारी और आत्मविश्वास

पतंगबाजी की आड़ में बेच रहा था मौत का सामान, पुलिस ने चीनी मांझे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

प्रभारी मंत्री ने परखी विकास कार्यों की रफ्तार, रोजगार और सौंदर्यीकरण पर जोर, अफसरों के कसे पेंच

अगली खबर