बरेली

बरेली में नाला सफाई में लापरवाही पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई: फर्म ‘हिमगिरी’ पर ₹40,000 का जुर्माना, JE को नोटिस, शासन को भेजी रिपोर्ट

मानसून से पहले नालों की सफाई में लापरवाही बरतने पर बरेली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने सोमवार को औचक निरीक्षण कर तीन अलग-अलग क्षेत्रों में नाला सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिसके चलते नाला सफाई का कार्य कर रही फर्म हिमगिरी इंफ्राटेक पर ₹40,000 का जुर्माना लगाया गया, जबकि संबंधित अवर अभियंताओं (JE) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

2 min read
May 20, 2025

बरेली। मानसून से पहले नालों की सफाई में लापरवाही बरतने पर बरेली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने सोमवार को औचक निरीक्षण कर तीन अलग-अलग क्षेत्रों में नाला सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिसके चलते नाला सफाई का कार्य कर रही फर्म हिमगिरी इंफ्राटेक पर ₹40,000 का जुर्माना लगाया गया, जबकि संबंधित अवर अभियंताओं (JE) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।


योगी सरकार के निर्देश पर हो रही मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत नगर निगम की ओर से ठेके पर नाला सफाई कार्य कराया जा रहा है। नगर आयुक्त संजय कुमार मौर्य के निर्देश पर पूरे शहर में सफाई कार्य की सतत निगरानी हो रही है। इसके तहत मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने शहर के सात नालों का औचक निरीक्षण किया।


इन क्षेत्रों में मिला लापरवाह सफाई कार्य

निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर नाला सफाई कार्य संतोषजनक पाया गया, जबकि कुछ इलाकों में बेहद धीमी गति और लापरवाही उजागर हुई:

संतोषजनक सफाई (ठीक पाया गया):

रंगीला की दुकान से बाल्मीकि मंदिर होते हुए गौरीशंकर मंदिर तक

राजीव कॉलोनी मुख्य मार्ग पर पुलिया से रेलवे पुलिया तक

खामियों वाले स्थान:

रेलवे जंक्शन से कोनार्क होटल होते हुए सुभाषनगर नाला

बिहारीपुर पुलिस चौकी से चौपुला चौराहा

पटेल चौक से चौपुला तक (रघुवंशी कॉम्प्लेक्स)

बीकानेर होटल से चौपुला चौराहा

शुगर फैक्ट्री से कुंवर रिसोर्ट होते हुए बीडीए कॉलोनी तक

इन क्षेत्रों में या तो अतिक्रमण मिला या फिर काम की गति अत्यंत धीमी पाई गई। अतिक्रमण हटाने के निर्देश संबंधित क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को दिए गए हैं।

हिमगिरी फर्म पर ₹40,000 का जुर्माना

नाला सफाई कार्य में लापरवाही के चलते ‘हिमगिरी इंफ्राटेक’ नामक फर्म पर ₹40,000 का जुर्माना लगाया गया है। यह फर्म शुगर फैक्ट्री से बीडीए कॉलोनी और अन्य स्थानों पर नालों की सफाई का कार्य कर रही थी, जिसमें अनियमितताएं पाई गईं।

JE को नोटिस, फर्मों को चेतावनी

निरीक्षण में जहां भी लापरवाही पाई गई, वहां संलग्न अवर अभियंताओं (JE) को कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि आगे भी सफाई कार्य में कोताही बरती गई तो फर्मों पर फिर से जुर्माना और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


शासन को भेजी गई रिपोर्ट

संपूर्ण निरीक्षण की रिपोर्ट मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी द्वारा तैयार कर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के माध्यम से शासन को भेज दी गई है। इसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि मानसून पूर्व नालों की सफाई में कार्यदायी एजेंसियां गंभीरता नहीं दिखा रही हैं।

Also Read
View All
450 करोड़ के बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई तक शुरू होगा आवागमन, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मार्ग

22 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की मुख्य परीक्षा, 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल

गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, ब्याज का लालच देकर 25 लोगों का सोना हड़पा, FIR दर्ज

परीक्षा के पहले दिन ही फजीहत, बरेली कॉलेज में मोबाइल से नकल करते पकड़ी गई छात्रा, विश्वविद्यालय को भेजी रिपोर्ट

डा. प्रवीण तोगड़िया बोले, बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा भारत की जिम्मेदारी, युनुस को तिहाड़ भेजो

अगली खबर