बरेली

इस्लामिया इंटर कॉलेज से छात्र लापता, घर नहीं लौटा तो परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस तलाश में जुटी

कैंट थाना क्षेत्र से एक छात्र रहस्यमय हालात में लापता हो गया। छात्र इस्लामिया इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का विद्यार्थी है। रोज की तरह बुधवार सुबह वह पढ़ने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। तमाम जगह तलाश करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Sep 12, 2025
इस्लामिया इंटर कॉलेज (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र से एक छात्र रहस्यमय हालात में लापता हो गया। छात्र इस्लामिया इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का विद्यार्थी है। रोज की तरह बुधवार सुबह वह पढ़ने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। तमाम जगह तलाश करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के ठिरिया निजावत खान, वार्ड नंबर 4 निवासी मकसूद खान उर्फ नन्हा का 16 वर्षीय बेटा अरमान इस्लामिया इंटर कॉलेज में पढ़ता है। पिता का कहना है कि बुधवार सुबह करीब सात बजे अरमान रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। सामान्य दिनों में वह दोपहर या शाम तक घर लौट आता था, लेकिन बुधवार को जब वह देर शाम तक वापस नहीं आया तो घरवालों को चिंता सताने लगी।

परिवार वालों ने सबसे पहले रिश्तेदारों और नजदीकी दोस्तों के घर जाकर तलाश शुरू की। इसके बाद मोहल्ले और स्कूल के आसपास भी ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अरमान का मोबाइल भी परिजनों के पास ही था, जिससे उसकी लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो गया।

परेशान पिता मकसूद खान ने आखिरकार कैंट थाने पहुंचकर तहरीर दी। उन्होंने पुलिस से बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाते हुए आशंका जताई है कि कहीं अरमान के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

छात्र के अचानक लापता होने की खबर से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में भी दहशत और बेचैनी का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है और छात्र को जल्द से जल्द बरामद करने के लिए टीम लगा दी गई है।

Also Read
View All
शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

धर्म के नाम पर हिंसा का खेल खत्म, तौकीर के गुर्गे की जमानत पर हाईकोर्ट सख्त ‘सर तन से जुदा’ नारा देशद्रोही सोच, संविधान को चुनौती

तीन गन्ना मिलों पर औचक छापे, पीलीभीत में 35 ट्रालियां जब्त, बॉर्डर सील, गन्ने की कालाबाजारी पर होगी ऐसी कार्रवाई

जिला अस्पताल रोड पर गरजा निगम का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मची भगदड़, सामना जब्त, जुर्माना भी ठोका

अगली खबर