बरेली

रात में उड़ते दिखे संदिग्ध ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो, अफवाहों से बचें

हाफिजगंज, शाही और फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्रों में रात के समय आसमान में ड्रोन जैसे उड़न उपकरण देखे जाने का दावा किया गया है। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। कई गांवों में लोगों ने पूरी रात जागकर बिताई, वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल की जा रही हैं।

2 min read
Jul 23, 2025

बरेली। हाफिजगंज, शाही और फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्रों में रात के समय आसमान में ड्रोन जैसे उड़न उपकरण देखे जाने का दावा किया गया है। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। कई गांवों में लोगों ने पूरी रात जागकर बिताई, वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल की जा रही हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन किसी भी ड्रोन की पुष्टि नहीं हुई है।

कुंवरपुर बंजरिया में उड़ा ड्रोन जैसी चीज, ग्रामीणों में हड़कंप

सोमवार रात करीब दो बजे हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर बंजरिया में ग्रामीणों ने आसमान में एक चमकती हुई उड़ती वस्तु देखी। लोगों का दावा है कि वह ड्रोन जैसी संरचना वाली चीज थी। गांव के समीप भंडसर में दो दिन पूर्व चार घरों में हुई चोरी के बाद से ही ग्रामीण पहले से सतर्क हैं। ऐसे में यह घटना उन्हें और अधिक चौकन्ना कर गई। रातभर ग्रामीण जागकर गांव की निगरानी करते रहे।

पुलिस को सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंची और गांव में सघन जांच की। थाना हाफिजगंज पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान कोई ड्रोन या संदिग्ध वस्तु नहीं दिखाई दी। ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है।

शाही और फतेहगंज पूर्वी में भी उड़ती दिखीं संदिग्ध वस्तुएं

शाही थाना क्षेत्र के गांव बसावनपुर और फतेहगंज पूर्वी के पडेरा गांव में भी ग्रामीणों ने रात के समय ड्रोन जैसे उपकरण देखे जाने की बात कही है। ग्रामीणों का दावा है कि ये वस्तुएं तेज रोशनी के साथ उड़ती दिखीं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति और बढ़ गई है।

22 दिन पहले भी सामने आए थे ऐसे मामले

करीब 22 दिन पहले हाफिजगंज क्षेत्र के सुंदरी, नरहरपुर, राजघाट बिजामऊ, हरहरपुर, बड़ेपुरा और परेवा गांवों में भी इसी तरह ड्रोन जैसी उड़ती चीजें देखे जाने की खबरें आई थीं। तब भी जांच में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया था। इसके अलावा 20 जुलाई की रात बदायूं जनपद के गांव बगरैन में छह ड्रोन एक साथ उड़ते देखे गए थे। इससे पहले पीलीभीत जिले में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई थीं।

व्यावसायिक ड्रोन या अफवाहें?

एसपी (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि कई लोगों ने इवेंट मैनेजमेंट और शादी समारोहों के लिए ड्रोन खरीद रखे हैं, जिनका प्रयोग रात में किया जा सकता है। हालांकि ग्रामीण इलाकों में देर रात ड्रोन उड़ाने का कोई स्पष्ट कारण समझ नहीं आता। हाफिजगंज थाने की पुलिस को नियमित गश्त के निर्देश दिए गए हैं और ग्रामीणों से अफवाहों से बचने की अपील की गई है।

Also Read
View All

अगली खबर