बरेली

150 गांवों में चलेगा स्वच्छता मिशन, डीएम बोले– कागजों में नहीं, जमीन पर दिखनी चाहिए स्वच्छता योजना

गांवों में स्वच्छता और जल संरक्षण को मजबूत करने के लिए बरेली प्रशासन ने बड़ी पहल शुरू की है। जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत अब यूनिसेफ की टीम भी तकनीकी सहयोग देगी। जिले के 10 विकास खंडों के 150 गांवों में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स तैनात किए गए हैं, जो हर गांव का दौरा कर वहां की व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

less than 1 minute read
Aug 28, 2025
विभागीय अफसरों के साथ बैठक करते डीएम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। गांवों में स्वच्छता और जल संरक्षण को मजबूत करने के लिए बरेली प्रशासन ने बड़ी पहल शुरू की है। जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत अब यूनिसेफ की टीम भी तकनीकी सहयोग देगी। जिले के 10 विकास खंडों के 150 गांवों में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स तैनात किए गए हैं, जो हर गांव का दौरा कर वहां की व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने की। उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि योजनाएं कागजों में नहीं बल्कि जमीन पर दिखनी चाहिए। लोग शौचालय बनवाकर उनका इस्तेमाल करें, कूड़ा तय जगह पर डाला जाए और पानी की बर्बादी रोकी जाए—इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करना होगा।

क्या-क्या होगा गांवों में

-ओवरहेड टैंक बने हैं या नहीं, पानी की सप्लाई सही है या नहीं—इसकी जांच होगी।
-टूटी सड़कों की मरम्मत और रिस्टोरेशन का भी आकलन होगा।
-स्कूलों और आंगनबाड़ियों में स्वच्छता के मानक पूरे हो रहे हैं या नहीं, यह देखा जाएगा।
-आरआरसी सेंटर (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) काम कर रहा है या नहीं, इसकी रिपोर्ट दी जाएगी।
-महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, सेनेटरी नैपकिन और इंसीनेटर की जानकारी दी जाएगी।

ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में बिताएंगे कोऑर्डिनेटर्स

डीएम ने निर्देश दिया कि कोऑर्डिनेटर्स ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में बिताएंगे। गांवों में जाकर न सिर्फ रिपोर्ट बनाएं बल्कि लोगों को समझाएं भी कि स्वच्छता और साफ पानी उनके स्वास्थ्य और जीवन के लिए कितने जरूरी हैं। बैठक में सीडीओ देवयानी, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीआरडीए परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार और बीएसए संजय सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read
View All
शादी का झांसा, नशीला खाना और फिर अश्लील वीडियो… ब्लैकमेल गैंग ने युवती से ऐंठे लाखों, SSP ने कराई FIR

31 दिन नॉन-स्टॉप एग्जाम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया कैलेंडर, 2 से 31 जनवरी तक बिना छुट्टी परीक्षा, रविवार को भी

अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

अगली खबर