बरेली

पिता के सामने किशोरी ने लगाई फांसी, सदमे में पिता की भी मौत, जानिए फिर क्या हुआ

पुवायां क्षेत्र के गांव विक्रमपुर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। 17 वर्षीय किशोरी पायल ने मंगलवार को अपने लगवाग्रस्त पिता के सामने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी की मौत का गम पिता विनोद कुमार सह नहीं सके और मंगलवार रात में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
May 28, 2025

शाहजहांपुर। पुवायां क्षेत्र के गांव विक्रमपुर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। 17 वर्षीय किशोरी पायल ने मंगलवार को अपने लगवाग्रस्त पिता के सामने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी की मौत का गम पिता विनोद कुमार सह नहीं सके और मंगलवार रात में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में एक दिन के भीतर पिता-पुत्री की मौत से गांव में मातम छा गया है।

विनोद कुमार कई वर्षों से लकवे के कारण चलने-फिरने और बोलने में असमर्थ थे। वह चारपाई पर ही पड़े रहते थे। विनोद की तीन बेटियां हैं, जिनमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। मंझली बेटी नेहा की तबीयत खराब होने के कारण पत्नी रीतू देवी उसे इलाज के लिए चार दिन पहले बरेली ले गई थीं। घर पर केवल विनोद और सबसे छोटी बेटी पायल ही मौजूद थे।

मंगलवार दिन में साड़ी के सहारे कुंडे से लटकी युवती

मंगलवार को दिन में पायल ने घर के बरामदे में साड़ी के सहारे कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब यह घटना हुई, उस समय विनोद कुमार बरामदे में चारपाई पर लेटे थे और बेबस होकर सब कुछ देखते रहे। चलने और बोलने में असमर्थ होने के कारण वह बेटी को बचा नहीं सके। शाम को पायल का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया।

बेटी की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सका पिता

इसी गम और सदमे में रात को विनोद कुमार ने भी दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी मिली तो भारी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। परिवार की स्थिति देखकर हर आंख नम हो गई। गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। पत्नी रीतू देवी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।

Also Read
View All
दो महीने पहले आईवीआरआई कर्मी से की थी लव मैरिज, फिर कर दी गला दबाकर हत्या, इस ज़िद पर अड़ी थी पत्नी, सास ससुर समेत आरोपी गिरफ्तार

योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने अविमुक्तेश्वरानंद पर बोला हमला, हम उन्हें शंकराचार्य नहीं मानते, गोकशी पर बड़ा बयान

बरेली में युवाओं और महिलाओं के लिए स्टार्टअप मौका, दूध-टमाटर-बेकरी से बदलेगा कारोबार, डिप्टी सीएम करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

माघ पूर्णिमा पर बरेली में ट्रैफिक अलर्ट, सुबह 4 से इतने समय तक भारी वाहनों की एंट्री बंद, ये रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित

मंदिर-मस्जिद पर नहीं, धार्मिक स्थलों के आधिपत्य वाली दुकानों-शोरूम की कुर्की करेगा नगर निगम

अगली खबर