बरेली

चेयरमैन ने महिला सभासद से हाथ पकड़कर की अभद्रता, पति को दी जान से मारने की धमकी

नगर पालिका आंवला के चेयरमैन सैय्यद आबिद अली एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। बोर्ड मीटिंग खत्म होने के तुरंत बाद वार्ड-17 की महिला सभासद अनुप्रिया मौर्य से कथित रूप से हाथ पकड़कर अभद्रता करने और विरोध करने पहुंचे उनके पति दिनेश मौर्य को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Oct 11, 2025

बरेली। नगर पालिका आंवला के चेयरमैन सैय्यद आबिद अली एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। बोर्ड मीटिंग खत्म होने के तुरंत बाद वार्ड-17 की महिला सभासद अनुप्रिया मौर्य से कथित रूप से हाथ पकड़कर अभद्रता करने और विरोध करने पहुंचे उनके पति दिनेश मौर्य को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

चेयरमैन ने हाथ पकड़ कर झटका का जान से खत्म कर देंगे

पीड़ित दिनेश मौर्य का आरोप है कि उनकी पत्नी नगर पालिका सभागार में विकास कार्यों को लेकर आवाज उठा रही थीं, जिससे चेयरमैन तिलमिला गए। मीटिंग खत्म होते ही चेयरमैन ने बाहर निकल रही सभासद का हाथ पकड़कर झटकते हुए अशोभनीय शब्द कहे और धमकाया। बहुत विकास की पड़ी है, अब देखता हूं तुम कैसे काम कराती हो! यह दृश्य देख जब दिनेश मौर्य मौके पर पहुंचे और विरोध जताया तो चेयरमैन ने खुलेआम कहा कि जो करना है कर लो, जान से खत्म कर दूंगा! इस पूरे प्रकरण पर आंवला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी फंसे हैं कई विवादों में

आंवला चेयरमैन सय्यद आबिद अली पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। वार्ड-5 के सभासद सूरजपाल मौर्य ने अभद्रता और कार्यालय से जबरन निकालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।
मोहल्ला किला की एक महिला ने भूमि विवाद में चेयरमैन पर केस दर्ज कराया था।
प्रयागराज कुंभ पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर भी सौरभ गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ।

चेयरमैन ने कहा कि झूठे मुकदमों की साजिश

चेयरमैन सैय्यद आबिद अली ने सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्ष सभासदों को भड़का रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने खुद सभासद अनुप्रिया को मंच पर बुलाकर सम्मान कराना सुनिश्चित किया था।

Also Read
View All
31 दिन नॉन-स्टॉप एग्जाम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया कैलेंडर, 2 से 31 जनवरी तक बिना छुट्टी परीक्षा, रविवार को भी

अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

अगली खबर