बरेली

मेरठ, मुजफ्फरनगर घूमता रहा सिपाही, बरेली में लगती रही हाजिरी, एसएसपी ने पूरा गणना कार्यालय कर दिया सस्पेंड

पुलिस लाइन में सिपाहियों की फर्जी हाजिरी लगाने और अवैध तरीके से छुट्टियां लेने का पर्दाफाश हो गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लाइन के गणना कार्यालय के चार सिपाही समेत पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

less than 1 minute read
Dec 24, 2024

बरेली। पुलिस लाइन में सिपाहियों की फर्जी हाजिरी लगाने और अवैध तरीके से छुट्टियां लेने का पर्दाफाश हो गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लाइन के गणना कार्यालय के चार सिपाही समेत पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। वहीं एसएसपी ने आरआई लाइन और गणना कार्यालय के प्रभारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस लाइन में 10 हजार देकर महीने भर तक फरार हो जाते थे पुलिस वाले

जांच में पता चला कि थाना इज्जतनगर में नियुक्त सिपाही रजत बालियान ने ₹10 हजार देकर 2 अक्टूबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक अवकाश पर रहने के बावजूद अपनी हाजिरी गणना कार्यालय में दर्ज कराई। इस दौरान वह मेरठ और मुजफ्फरनगर में मौजूद था। उसकी अनुपस्थिति को सही ठहराने के लिए गणना कार्यालय में नियुक्त सिपाही रचित कुमार, सतेन्द्र सिंह, अर्पित पंवार और पवन बंसल ने रिकॉर्ड में फर्जी जानकारी दर्ज की।

एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट में मिले दोषी

एसपी सिटी मानुष पारीक की जांच में यह गड़बड़ी सही पाए जाने पर एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। मामले की आगे की जांच ट्रैफिक एसपी अकमल खान को सौंपी गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन में अनियमितताओं पर सख्त कदम उठाने का संकेत देते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोका जा सके।

Also Read
View All
बरेली-मुंबई के बीच ट्रेनों की संख्या सीमित है और जो गाड़ियां चल रही हैं, उनमें कोई जगह नहीं बची। बरेली-बंगलूरू के बीच ट्रेन सेवा बंद है। विशेष गाड़ी का संचालन भी पिछले माह अनिश्चितकाल

आंखों की रोशनी बचाने उतरी यूपी सरकार: एक माह पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक, 6.26 लाख बच्चों को मिलेगा सुरक्षा कवच

दो मुकदमों में वांटेड को बरेली से एसओजी ने उठाया, बीमारी का बहाना कर 24 घंटे में ही छोड़ा

बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत… कोर्ट में प्रेमी के खिलाफ बयान से पहले मौत को गले लगा गई युवती

बरेली में पैरा खिलाड़ियों का महासंग्राम… 10वीं यूपी स्टेट पैरा चैंपियनशिप का भव्य आयोजन, 40 जिलों के 400 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

अगली खबर