बरेली

सवारी बनकर आए बदमाशों ने चालक से ई रिक्शा और रुपये लूटे, विरोध पर सिर फोड़ा, मुकदमा दर्ज

इज्जतनगर क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक ई-रिक्शा चालक के साथ लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने चालक के सिर पर गंभीर हमला कर उसे बेहोश कर दिया और उसका ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गए।

2 min read
Apr 18, 2025

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक ई-रिक्शा चालक के साथ लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने चालक के सिर पर गंभीर हमला कर उसे बेहोश कर दिया और उसका ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गए। इज्जतनगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

220 रुपये किराया तय कर सवार हुए बदमाश

हाफिजगंज के ग्राम चैनामुरारपुर निवासी मिहीलाल पुत्र डालचंद के साथ हुई, जो रोज की तरह गुरुवार को भी अपने ई-रिक्शा पर सवारियों की तलाश में रिठौरा बाजार, भोजीपुरा चौराहे पर खड़े थे। करीब चार बजे के आसपास तीन युवक, जिनकी उम्र लगभग 18 से 23 वर्ष के बीच थी, उनके पास पहुंचे। युवकों ने खुद को बाइक लेने के लिए सनराइज चौराहे तक ले चलने और फिर भीकमपुर पुलिया तक छोड़ने की बात कही। 220 रुपये में किराया तय हुआ और तीनों रिक्शे में सवार हो गए।

पेशाब करने के बहाने चालक का उतारकर पीटा

आरोप है कि तीनों युवकों ने उसे इधर-उधर घुमाने के बाद कहा कि जिससे बाइक लेनी थी, उसका फोन नहीं लग रहा है। जब चालक ने किराया मांगा, तो युवकों ने पेटीएम से भुगतान करने की बात कही। चालक मिहीलाल ने बताया कि वह पेटीएम नहीं चलाता है। इसके बाद वे उसे रिठौरा बाजार की ओर चलने को कहने लगे। रास्ते में जब ई-रिक्शा निहाल श्याम स्कूल के पास लालपुर के नजदीक पहुँचा, तो युवकों ने पेशाब करने का बहाना बनाकर रिक्शा रुकवाया। जैसे ही चालक नीचे उतरा, तीनों ने मिलकर उस पर लात-घूंसों और पत्थरों से हमला कर दिया।

ई-रिक्शा, नकदी और मोबाइल ले हुए फरार

पीड़ित ने बताया कि उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मिहीलाल बेहोश हो गया। हमलावर उसका मोबाइल, नकदी और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद राहगीरों ने घायल चालक को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मिहीलाल को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर